ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

निकाय चुनावों के बाद AAP का मिशन गुजरात शुरू, क्या रही जीत की वजह?

गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी की 27 सीटों पर जीत, सीएम केजरीवाल करेंगे धन्यवाद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में एक बार फिर बीजेपी ने शहरी निकाय चुनावों में बाजी मारी है. पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 6 नगर निगमों में जीत हासिल की. लेकिन इन चुनावों में बीजेपी से ज्यादा चर्चा आम आदमी पार्टी की हो रही है. इसकी वजह है कि सूरत में AAP ने 27 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिली. आम आदमी पार्टी के तमाम नेता इसे अपनी बड़ी जीत बता रहे हैं. साथ ही अब बताया गया है कि 26 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP नेताओं ने बताया- नई राजनीति की शुरुआत

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसे अरविंद केजरीवाल मॉडल की जीत बताया. उन्होंने सूरत के नतीजों को लेकर ट्विटर पर लिखा,

“गुजरात की जनता भी दिल्ली की तरह बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा का अरविंद केजरीवाल मॉडल चाहती है, आज की जीत का संदेश पूरे देश के लिए है. गुजरात आम आदमी पार्टी और गुजरात की महान जनता को हार्दिक बधाई.”

संजय सिंह के अलावा खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूरत में मिली इस जीत को नई राजनीति की शुरुआत बताया. केजरीवाल ने कहा कि,

"नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को दिल से बधाई."

0

पार्टी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस को शून्य पर पहुंचाने और यहां मुख्य विपक्षी पार्टी बनने को लेकर ट्वीट किए. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर तो गुजरात छाया रहा. कभी "ये हमारी पावरी हो रही है" तो कभी "चर्चे तो अपने ही हो रहे हैं..." के साथ वीडियो ट्वीट किए गए. पार्टी के नेताओं ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि बीजेपी को कांग्रेस नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है.

अब बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में आम आदमी पार्टी की दबे पांव हुई इस एंट्री के क्या मायने हैं? राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी के लिए ये विधानसभा चुनावों का रास्ता साफ हुआ है. कहीं न कहीं पार्टी अब अगले गुजरात विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और अगर जमीन तक पहुंचने में कामयाब रहे तो AAP को फायदा हो सकता है.

गुजरात में केजरीवाल का रोड शो

AAP की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब सीएम अरविंद केजरीवाल खुद गुजरात पहुंच रहे हैं. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात जाएंगे. जहां वो गुजरात में जीत के लिए जनता को धन्यवाद देंगे, पार्टी ने बताया है कि इस दौरान केजरीवाल एक बड़ा रोड शो भी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी बीजेपी वोट सीधे AAP के खाते में

सूरत में जीत को लेकर कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का साथ पाटीदारों ने दिया है. पाटीदार सूरत में व्यापारियों का एक बड़ा हिस्सा हैं, इसीलिए AAP की जीत में उनके वोट का अहम योगदान रहा. क्योंकि सूरत के व्यापारी लगातार जीएसटी को लेकर आवाज उठाते आए हैं और अपनी परेशान सरकार को बताते आए हैं. इसे लेकर उनके गुस्से ने भी आम आदमी पार्टी को फायदा पहुंचाया.

वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो, हमेशा से ये होता आया है कि जो एंटी बीजेपी वोट हैं, वो कांग्रेस को मिलते थे. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से ये वोट कांग्रेस से छीन लिए गए. कांग्रेस इन एंटी बीजेपी वोटर्स को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही. जिसका सीधा फायदा AAP ने उठाया. अब अगर ऐसा ही आगे आने वाले चुनावों में होता है तो ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका होगा. साथ ही कई राज्यों में कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा मौका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×