दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने इस साल फरवरी में हुई दिल्ली हिंसा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ''गहरी साजिश का नतीजा'' बताया है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि BJP चाहती है कि हिंसा से जुड़े चेहरों को बचाने के लिए उसकी पसंद के वकील नियुक्त किए जाएं.
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाए, जहां उन्होंने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच चल रही तनातनी को रेखांकित किया, जिसमें बैजल का जोर इस बात पर है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से अनुशंसित 6 सरकारी वकील हिंसा-संबंधी मामलों पर बहस करेंगे. संजय सिंह ने कहा, ‘’हम निष्पक्ष जांच और निष्पक्ष सुनवाई चाहते हैं.’’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद AAP विधायक सोमनाथ भारती ने कहा: “वे ऐसे वकील क्यों चाहते हैं जो अदालत में BJP के प्रवक्ता के रूप में काम करेंगे?’’
BJP पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली में हुए दंगे BJP की गहरी साजिश का नतीजा थे. मैं पहले दिन से ऐसा कह रहा हूं और आज इसे फिर दोहरा रहा हूं. मैंने संसद में भी यही कहा था कि BJP ने दंगे भड़काए. और पुलिस, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है, उसने कोई कार्रवाई नहीं की.''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''पुलिस कुछ मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं कर रही है, कुछ में कमजोर चार्जशीट दाखिल कर रही है, कुछ में मजबूत, कुछ मामलों में अतिरिक्त बातें लिख रही हैं, कुछ में सच्चाई छिपा रही है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)