पीएम की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही. पार्टी अब एक ताजा RTI आवेदन दायर करने जा रही है.
दरअसल, शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने उनकी ओर से दायर RTI लौटा दी है. यह आरटीआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री की जानकारी लेने के लिए दायर की गई थी. इसे लौटाने के पीछे DU ने तकनीकी कारणों का हवाला दिया है.
यूनिवर्सिटी का तर्क है कि आरटीआई के साथ 10 रुपये का भुगतान आदेश ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार’ के पक्ष में नहीं बनाया गया है.
विश्वविद्यालय पर बिफरे AAP नेता
इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि
दिल्ली विश्वविद्यालय ने हमारा आरटीआई आवेदन वापस भेज दिया क्योंकि 10 रुपये का भुगतान आदेश दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को संबोधित नहीं किया गया था. जबकि इस के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्पीडपोस्ट पर 17 रुपये खर्च किए.
यह हमारे संदेह कि पुष्टि करता है कि प्रधानमंत्री की डिग्री जाली और नकली है. दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी के साथ हमारी पिछली बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह दबाव में हैं, जिससे वह बाद में मुकर गए.संजय सिंह, नेता, आप
हो चुके हैं दो RTI दायर
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 9 मई को दो आरटीआई आवेदन दायर किया था. आवेदन में मोदी की डिग्री का ब्योरा मांगा गया था. पहले आवेदन में आम आदमी पार्टी ने दो सवाल पूछे थे, जबकि दूसरे में 14 सवाल थे.
डीयू ने पहले ही प्रधानमंत्री की डिग्री प्रमाणित कर दी है. ‘आप’ ने विश्वविद्यालय पर मोदी की डिग्री संबंधित जानकारी साझा नहीं करने का आरोप लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)