ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM से मिलेंगे मुफ्ती-अब्दुल्ला?JK के 14 बड़े नेताओं को मिला न्योता

बैठक में संभावित तौर पर जम्मू-कश्मीर में अगले चुनावों पर चर्चा हो सकती है- मीडिया रिपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर से करीब 14 नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 24 जून को बैठक के लिए नई दिल्ली आने का न्योता दिया गया है. बता दें आर्टिकल 370 हटने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों के साथ केंद्र की इस तरह की पहली राजनीतिक गतिविधि है.

बैठक में 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है. इनमें फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज रिपोर्टों के मुताबिक केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इन 14 नेताओं से बात कर, उन्हें तय तारीख पर प्रधानमंत्री निवास आने का न्योता दिया है, जहां होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा की जाएगी.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक बैठक में आने वाले नेताओं से अपने साथ कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में जल्द चुनाव कराने पर चर्चा हो सकती है. संभावित तौर पर अगले साल परिसीमन आयोग द्वारा चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन के बाद दिसंबर या मार्च में चुनाव कराए जा सकते हैं. बता दें इस साल ही कमीशन को एक साल का एक्सटेंशन मिला है.

बैठक के लिए 4 पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है. इनमें कांग्रेस नेता ताराचंद, मुजफ्फर हुसैन बेग, बीजेपी नेता निर्मल सिंह और कविंदर गुप्ता शामिल हैं.

इसके अलावा CPI(M) के नेता मोहम्मद युसुफ तारागामी, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपल्स कान्फ्रेंस के सज्जाद लोन, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख जी ए मीर, बीजेपी के रविंदर रैना और पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है.

5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 हटने और राज्य के केंद्रशासित प्रदेश में बदलने के बाद से यह अपनी तरह की पहली कवायद है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और कई दूसरे केंद्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं.

न्योते पर क्या रही नेताओं की प्रतिक्रिया

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार रात को बताया कि उन्हें केंद्र से 24 जून को बैठक के लिए फोन आया था. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी फैसला नहीं किया है. मैं अपनी पार्टी के सदस्यों से चर्चा करके अंतिम फैसला लूंगी.’’ PDP रविवार को इस बातचीत पर फैसला लेने के लिए बैठक कर सकती है.

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अल्ताफ बुखारी ने कहा, ‘‘मैं स्वागत करता हूं, अगर और कभी, बातचीत होती है. यह मार्च 2020 की हमारी स्थिति की पुष्टि करता है जब हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि जम्मू-कश्मीर के लिए लोकतंत्र और राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संवाद ही एकमात्र तंत्र है.’’

उमर अब्दुल्ला ने भी न्योता मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अपने पार्टी प्रमुख के निर्देशो के मुताबिक आगे फैसला लेंगे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अब्दुल्ला अगले कुछ दिनों में अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

पढ़ें ये भी: डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, यूके में तीसरी वेव- 10 बड़ी बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×