ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP-C Voter सर्वे: यूपी में योगी को 'लाल टोपी' से चुनौती, पंजाब में AAP सबसे आगे

सर्वे के अनुमानों के अनुसार उत्तराखंड बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही जबकि आप के लिए राह मुश्किल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कौन कहां बाजी मारता दिख रहा है, इसको लेकर ABP- C Voter का लेटेस्ट सर्वे सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP की रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनावों वाले 5 राज्यों के इस सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. नजर डालते हैं कि इस सर्वे में किन राज्यों में किस पार्टी के जीत का अनुमान लगाया गया है.

UP- अनुमानों में बीजेपी सबसे आगे लेकिन अखिलेश दे रहे कड़ी टक्कर

ABP- C Voter के लेटेस्ट सर्वे में 403 सीटों वाले यूपी विधानसभा में बीजेपी को 40% वोट और 212-224 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. लेकिन खास बात है कि “बाइस में बाईसाइकिल” का नारा दे रही अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी बहुत पीछे नहीं है. 34% वोट शेयर के साथ SP के 151-163 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया है.

आगामी यूपी चुनाव में मायवती की बीएसपी के लिए हाथी की सवारी आसान नजर नहीं आ रही. सर्वे की माने तो बीएसपी मात्र 13% वोटों के साथ 12-24 सीटों पर सिमट सकती है. 7 % वोटों और 2-10 सीटों के अनुमान के साथ कांग्रेस लड़ाई में कहीं भी नजर नहीं आ रही.

उत्तराखंड: बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर, आप के लिए मुश्किल

एबीपी-सी वोटर के ताजा सर्वे के अनुसार बीजेपी को उत्तराखंड की कुल 70 सीटों पर 40% वोट शेयर के साथ 33-39 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 29-35 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. यानी यहां बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

दूसरी तरफ पहली बार देवभूमि की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 1-3 सीटों के बीच ही सिमट सकती है.

पंजाब में AAP अब भी नंबर-1

117 विधानसभा सीटों वाली पंजाब विधानसभा में अरविंद केजरीवाल को 2017 के चुनाव में केवल 20 सीट मिले थें लेकिन ABP- C Voter के लेटेस्ट सर्वे में 38% वोट शेयर और 50-56 सीटों के अनुमान के साथ AAP सबसे आगे नजर आ रही.

कैप्टन अमरिंदर सिंह, सिद्धू और सीएम चन्नी के बीच लगातार आतंरिक कलह में फंसी नजर आ रही कांग्रेस ने यूं तो 2017 में 77 सीटें जीते थें लेकिन अब उसके 39-45 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे की माने तो बीजेपी 0-3 और अकाली दल (+) भी 17-23 सीट ही जीत पायेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर में बीजेपी आगे

सर्वे के अनुसार 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में बीजेपी 38% वोट शेयर और 29-33 से साथ सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही. 34% वोट और 23-27 सीटों के अनुमान के साथ कांग्रेस भी बहुत पीछे नहीं है.

इसके अलावा एनपीएफ को 2-6 और अन्य को 0-2 सीटों की भविष्यवाणी की गई है.

गोवा में भी बीजेपी के जीत का अनुमान

गोवा विधानसभा चुनाव पर एबीपी-सी वोटर के ताजा सर्वे में कांग्रेस को 20%, बीजेपी को 30%, आप को 24% और अन्य को 26% वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. विधानसभा सीटों में बात करें तो 40 सीटों वाली इस विधानसभा में कांग्रेस को 4-8 सीटों, बीजेपी को 17-21 सीटों, आप को 5-9 सीटों और अन्य को 6-10 सीटों का अनुमान है.

( ABP की रिपोर्ट के अनुसार यह सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×