उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. छठे और सातवें चरण की वोटिंग अभी बाकी है. और जैसे-जैसे वोटिंग का आखिरी चरण करीब आ रहा है सूबे के सीएम अखिलेश यादव और पीएम मोदी के बीच जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं. पीएम जनसभाओं के जरिए सीएम अखिलेश यादव से काम का हिसाब मांग रहे हैं तो सीएम अखिलेश ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम से काम का हिसाब मांगा है.
शुक्रवार शाम सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी को सवालों के जवाब दिए. सबसे पहले उन्होंने मिर्जापुर में पीएम के बिजली वाले बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने पीएम के लिए कभी नहीं कहा कि उन्हें बिजली का तार छूना है. लेकिन उन्होंने खुद ही इस पर बोला. अखिलेश ने कहा कि पीएम कहते हैं समाजवादी सरकार नौकरी में रेट तय करती है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम को लगता है कि रेट तय है तो वह बताएं कि क्या रेट चल रहा है.
पीएम मोदी से मांगा काम का हिसाब
अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद समाजवादी पार्टी ने एक कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस कार्ड में अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं गईं हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को निशाने पर लेते हुए समाजवादी पार्टी ने ‘करें काम की बात’ शीर्षक के साथ ये कार्ड शेयर किया है. कार्ड में समाजवादी पार्टी की 10 प्रमुख उपलब्धियां गिनाई गईं हैं. और दूसरी तरफ केंद्र सरकार से रिक्त स्थान भरने को कहा गया है.
इससे पहले भी सीएम अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी को विकास के मुद्दे पर खुली बहस करने की चुनौती दे चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)