ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश को नए पीएम का इंतजार, BJP के पास नया नाम हो तो बताएः अखिलेश

अखिलेश ने कहा- ‘चुनावों में और गिर जाएगी बीजेपी नेताओं की भाषा’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अखिलेश यादव ने एसपी-बीएसपी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि नेतृत्व जनता खुद तय कर लेती है और आने वाले समय में तय हो जाएगा कि महागठबंधन का नेता कौन होगा. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है, अगर बीजेपी के पास कोई नया नाम हो तो बताए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘देश नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है’

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी महागठबंधन के नेता का नाम पूछने में लगी है. लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि देश नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है. अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी के पास नए प्रधानमंत्री के लिए कोई नाम हो तो बताए.

‘चुनावों में और गिर जाएगी बीजेपी वालों की भाषा’

अखिलेश यादव ने बीएसपी चीफ मायावती को लेकर दिए गए बीजेपी विधायक के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की महिला विधायक समाजवादी पार्टी के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की महिला विधायक की बीएसपी चीफ के लिए इस्तेमाल की गई भाषा बेहद निंदनीय है.

यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी महिला विधायक की शिकायत करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केंद्र और राज्य की सत्ता में रहते ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे वह जनता के सामने रख पाएं. ऐसे में आने वाले चुनावों में बीजेपी नेताओं की भाषा और भी गिरेगी.

एक पार्टी जो दावा करती थी कि केवल वही हैं जो भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं और उसकी रक्षा कर सकते हैं. उनकी भाषा का स्तर इस कदर गिर चुका है. बीजेपी की उसी महिला विधायक ने पहले समाजवादी पार्टी के बारे में भी अपशब्द कहे थे, जो इंटरनेट पर मौजूद हैं.
अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी 
0

‘EVM पर लोगों को भरोसा नहीं है’

अखिलेश यादव ने चुनावों में EVM के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा EVM पर लोगों को भरोसा नहीं है. अगर जनता को चुनाव में बैलेट पेपर पर ठप्पा लगाने को मिल जाए, तो हमारा थोड़ा गुस्सा निकल जाएगा.

अखिलेश ने कहा कि कैराना चुनाव के वक्त EVM को गरमी लग गई थी, हो सकता है आने वाले चुनावों में सर्दी लग जाए. इसलिए चुनाव आयोग को चाहिए कि चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएं,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ‘नेताजी’ जहां से भी चाहें, चुनाव लड़ सकते हैं. अखिलेश ने कहा कि डिंपल यादव भी अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×