हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के मर्डर को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा, आखिर बीजेपी कैसे हत्या रोकेगी जब योगी सरकार खुद 'ठोकने' की बात करती है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'यूपी में बीजेपी की सरकार है, चौकी से लेकर ऊपर तक सबकुछ उनके हैं, लेकिन फिर भी क्या ये लोग हत्या को रोक पाए.'
आखिर ये कैसे हत्या रोकेंगे, जब मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि आप अगर व्यवस्था ठीक करना चाहते हो तो ‘ठोक’ दो. और ऐसा ठोकना सिखाया है कि जनता को पता नहीं किसे ठोक दे और पुलिस को पता नहीं किसे ठोकना है.अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कमलेश तिवारी को सुरक्षा न देने का भी आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा, "टीवी पर कमलेश की मां का लगातार कह रही है कि हमें समाजवादी सरकार में सुरक्षा मिली थी. तब हमें सुरक्षा मिली थी, गनर मिले थे. लेकिन योगी सरकार में हमें कोई सुरक्षा नहीं मिली, इसलिए मेरे बेटे की हत्या हो गई."
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को दहशत पैदा करने की कोशिश बताया है. उन्होंने कहा, ‘भय और दहशत पैदा करने वालों के मंसूबों को कुचल दिया जाएगा. जो भी इस घटना में शामिल होगा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.’
बता दें कि 18 अक्टूबर को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. भगवा कपड़े पहने हमलावर मिठाई के डिब्बे में चाकू, कट्टा लेकर खुर्शीद बाग इलाके में बने तिवारी के दफ्तर में आए थे.
असली हत्यारे अब भी फरार
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया जांच के दौरान मौका-ए-वारदात से एक मिठाई का डिब्बा मिला जो पुलिस के लिए अहम सुराग बन गया. आखिरकार गुजरात पुलिस की मदद से यूपी पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया.
कमलेश तिवारी के परिवार वालों ने एफआईआर में बिजनौर निवासी अनवरूल हक और नईम काजमी का नाम लिया है और उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि हत्या करने वाले दोनों आरोपी फरार हैं. कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)