ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायलट-गहलोत विवाद पर अमित शाह का तंज,कहा- 'पायलट जी का नंबर नहीं आएगा क्योंकि..'

Amit Shah ने राजस्थान के भरतपुर जिले से विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान का आगाज किया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार, 15 अप्रैल को राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले से प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के अभियान का आगाज किया. अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बीच चल रही राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष किए.

प्रदेश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार पर प्रहार किए. भरतपुर वो संभाग है जहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक ही सीट हासिल हुई थी. इसे देखते हुए पार्टी ने राजस्थान के इस पूर्वी इलाके में पूरा फोकस किया हुआ है. अमित शाह ने यहां भरतपुर संभाग के बूथ प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित किया.

'चुनाव में राजस्थान से 25 की 25 सीटें बीजेपी को जीताएंगे' - अमित शाह

अमित शाह ने कांग्रेस की अंतरकलह को लेकर कहा कि पायलट कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें, आपका नंबर कभी नहीं लगेगा. क्योंकि जमीन पर पायलट का योगदान अधिक हो सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने में गहलोत का योगदान अधिक है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गहलोत व पायलट अभी सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत मुख्यमंत्री पद से उतरना नहीं चाहते, इसके लिए लड़ रहे हैं. पायलट कहते हैं मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि ये खामखा झगड़ा कर रहे हैं. जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हें. आप क्यों लड़ रहे हो, सरकार तो बीजेपी की बननी है.

अमित शाह ने कहा कि गहलोत ने राजस्थान की जनता को, राजस्‍थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटने का काम किया है और भ्रष्‍टाचार का पैसा कांग्रेस के खजाने में गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन लोगों ने राजस्‍थान को लूटने का काम किया है. गहलोत सरकार राजस्‍थान में आजादी के बाद आई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक सरकार है.

शाह ने कहा कि गहलोत शासन में तुष्टीकरण की सभी सीमाएं लांघ दी है. जयपुर में सिलस‍िलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों को उच्‍च न्‍यायालय द्वारा बरी किए जाने की ओर इशारा करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राज्‍य सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की. वोट प्राप्‍त करने के लिए गहलोत सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की और सारे आरोपी छूट गए.

अमित शाह ने गहलोत की सरकार को 3डी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि यह तीन डी पर चल रही है. शाह ने थ्री डी को राजस्थान में दंगे, महिलाओं से दुर्व्यवहार और दलितों पर अत्याचार से जोड़ा. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संकल्प करवाया कि राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में 2 तिहाई के बहुमत से जीतकर सरकार बनाएंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार राजस्थान से 25 की 25 सीटें बीजेपी को जीताएंगे.

(इनपुट-पंकज सोनी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें