अमित शाह का मानना है कि अगर बीजेपी 2019 का चुनाव जीत जाती है, तो पार्टी को 50 साल सत्ता से कोई बेदखल नहीं कर सकता. अमित शाह ने ये बात बीजेपी की नेशनल एक्जीक्यूटिव मीटिंग (National executive meeting) में बोलीं. उन्होंने नेताओं से चर्चा में 2019 चुनावों के लिए रणनीति भी साझा की.
15 तारीख को अटल जी को काव्यांजलि दी जाएगी. उसके बाद पूरे हफ्ते सेवांजलि के जरिए हम लोगों से मिलेंगे. गांधी जयंती पर भी बड़े कार्यक्रम होंगे. 150 कार्यकर्ताओं की टोली 10-10 किलोमीटर चले और किसानों को अपना काम बताएंगे. 22 करोड़ परिवारों से हमें संपर्क करना है. हमारे 9 करोड़ कार्यकर्ताओं का कॉर्पस हमारे पास है. जिनकी सभी डीटेल हमारे पास हैं.अमित शाह, बीजेपी प्रेसिडेंट
बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता भुनाने की पूरी कोशिश में रहेगी. अमित शाह का कहना है कि चुनाव के पहले तक प्रधानमंत्री की बड़े पैमाने पर सभाएं करवाई जाएंगी.
2014 चुनावों में जीत के बाद पीएम और पार्टी ने बिलकुल भी आराम नहीं किया है. प्रधानमंत्री ने देश की 300 लोकसभाओं में दौरा किया है. अगर चुनावी दौरों को छोड़ दिया जाए तो वे 100 जिलों में गए हैं.अमित शाह, बीजेपी प्रेसिडेंट
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना संबोधन दिया. इसमें उन्होंने महाठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
आज महागठबंधन की चर्चा है. ऐसे लोग जो एक दूसरे को देख नहीं सकते, चल नहीं सकते. आज वो गले लगाने को मजबूर हैं. उनकी ये मजबूरी हमारी सफलता है. कांग्रेस की लीडरशिप को कोई स्वीकार करने को तैयार नहीं है. छोटे दल भी तैयार नहीं हैं. कई लीडरशिप को बोझ मानते हैं. उनकी पार्टी के अंदर भी यही स्थिति है. महागठबंधन मतलब, नेतृत्व का पता नहीं, नीति अस्पष्ट, नियत भ्रष्ट.प्रधानमंत्री मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
Published: