केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर शाह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए, ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से बीजेपी रुक जाएगी.
मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है.
शाह ने आगे कहा कि जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ, बीजेपी की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास के लिए मोदी जी ने ढेर सारे पैसे भेजे. मगर ये पैसे दीदी के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गए.
अमित शाह ने कहा आपने ऊपर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई, एक बड़े इंजन को बंगाल के विकास के लिए दिल्ली में बैठाया, मगर यहां की सरकार उस इंजन को काम नहीं करने देती है. उन्होंने वादा किया कि अगर एक बार बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो, बंगाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू, दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन बंद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)