बीजेपी और टीडीपी के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नायडू ने आरोप लगाया है कि केंद्र ने आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने हमारे राज्य के साथ अन्याय किया था और अब बीजेपी वही कर रही है. नायडू ने केंद्र से न्याय की मांग की है.
‘बीजेपी कर रही है मेरी आलोचना’
आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू ने कहा, जब मैं न्याय मांग रहा हूं तो बीजेपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी मेरी आलोचना कर रहे हैं.
“कांग्रेस भी मुझे ही दोषी ठहरा रही हैं. लेकिन उन्हें याद नहीं कि जब वे लोग सत्ता में थे, तब उन्होंने भी आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय ही किया था. ऐसा बिल्कुल गलत है. बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है और कांग्रेस की राह पर ही चल रही है.”
कुछ लोग मांग रहे हैं इस्तीफा
नायडू ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर कई और गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कुछ लोग हमसे इस्तीफा मांग रहे हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि मेरी पार्टी के सांसद इस्तीफा दे देंगे तो हमारे राज्य के लोगों के अधिकारों की लड़ाई कौन लड़ेगा? अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए आखिरी रास्ता है, लेकिन उसके लिए भी कम से कम 54 सांसदों की जरूरत है, लेकिन ये हमारे पास नहीं हैं.
बेहतर नहीं है बीजेपी-टीडीपी के रिश्ते
पिछले कुछ समय से बीजेपी और आंध्रप्रदेश की सत्ताधारी पार्टी टीडीपी के बीच के रिश्ते बेहतर नहीं है. बजट फंड के आवंटन से नाराज चल रहे नायडू ने अभी दो दिन पहले ही कहा था कि राज्य की भलाई के लिए ही उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गई थी. लेकिन 29 बार दिल्ली का दौरा करने और हर एक से मिलने के बाद भी राज्य के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है. उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की जरूरतों के हिसाब से उसे काफी कम आवंटन हुआ है.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में BJP की हार,साथी भी रूठे, क्या मुश्किल होगी 2019 की राह
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहांक्लिक करें. )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)