ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर असमंजस बरकरार,एंटनी का चीफ बनने से इनकार

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक ए.के. एंटनी ने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद कांग्रेस में चल रहे नेतृत्व संकट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक ए.के. एंटनी ने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है. IANS ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना पद छोड़ने की बात पर अड़े हैं. उनकी जगह पार्टी प्रमुख के चयन को लेकर कांग्रेस दुविधा में दिखाई दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर किया इनकार

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पूर्व रक्षामंत्री और गांधी परिवार के विश्वसनीय एंटनी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अध्यक्ष का पद अस्वीकार कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने भी उन्हें पेश किए गए कार्यकारी अध्यक्ष के पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए गांधी परिवार के बाहर एक चेहरे की तलाश करने का काम सौंपा गया था, जिसके बाद उन्होंने एंटनी को पद संभालने के लिए कहा था. सूत्रों ने कहा कि एंटनी ने पटेल और आजाद को सूचित किया कि गांधी परिवार के प्रति उनका पूरा सम्मान है, लेकिन वह इस पद को स्वीकार नहीं कर सकते.

कर्नाटक के प्रभारी हैं वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने पार्टी को मजबूत करने की अपनी अन्य भूमिका का हवाला देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.वेणुगोपाल कर्नाटक के प्रभारी भी हैं. पिछले साल राज्य की विधानसभा में 225 सीटों में से 78 सीटें जीतने वाली कांग्रेस, जेडएस के साथ राज्य में सरकार बनाने के बावजूद, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वहां की 28 में से केवल एक सीट जीत पाई.

राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की इच्छा जताई

नए नेतृत्व की तलाश तब शुरू हुई, जब लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख के अपने पद से इस्तीफे की इच्छा जताई. हालांकि पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने गांधी के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया था, लेकिन वह पद छोड़ने पर अडिग हैं.

पार्टी सूत्रों ने कहा है कि अब कांग्रेस के नेता उत्तर भारत से किसी चेहरे की तलाश में हैं, जो पार्टी का नेतृत्व कर सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×