ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में जो पार्टी BJP को हराए, वोट उसी को देंः केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय सम्मेलन में केजरीवाल के निशाने पर रही बीजेपी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आप के राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने गुजरात के लोगों से बीजेपी को हराने के लिए वोट करने की अपील की.

गुजरात के लोगों से केजरीवाल ने कहा कि ऐसी किसी भी पार्टी को वोट दें, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वो राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को हरा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील

भ्रष्टाचार के मामले पर केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही केंद्र की बीजेपी सरकार ने भी तीन साल में घोटालों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी की सरकारों को कांग्रेस की तरह ही उखाड फेंका जाए.

मैं गुजरात के लोगों से गुजारिश करता हूं कि उस उम्मीदवार को वोट दें जो बीजेपी को हरा सकता है. अगर कहीं ‘आप’ जीत रही है तो ‘आप’ को अपना वोट दें. अगर कोई अन्य पार्टी जीत रही है तो उसे वोट दें, लेकिन बीजेपी को हराएं.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सांप्रदयिकता की राजनीति कर रही बीजेपी’

केजरीवाल ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो सांप्रदायिकता की राजनीति कर पाकिस्तान का एजेंडा आसान कर रही है. उन्होंने कहा, “देश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है, जबकि हिंदू मुसलमान को आपस में लडाकर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि देश को तोड़ने का जो काम आईएसआई 70 साल में नहीं कर पाई, वो काम बीजेपी ने तीन साल में कर दिया.”

आप के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने आप में मचे अंदरुनी घमासान पर पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब पार्टी और देश के हितों में विरोधाभास हो तो पार्टी के हितों को भूल जाना और देश के हित में काम करना.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'आप' पर विश्वास ने निकाली भड़ास

पार्टी के मंच से ही असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास ने अपने मन की भड़ास जमकर निकाली. पार्टी नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनने और अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरे दलों से आकर आप को उसके मकसद से दूर कर रहे हैं. विश्वास ने किसी का नाम लिये बिना कहा, मुझे पांच छह महीनों में पहली बार बोलने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों की संवादहीनता के कारण जितनी बेचैनी मुझे हुयी है, वो मैं समझ सकता हूं और जिन्हें पांच साल से बोलने नहीं दिया गया उन्हें कितनी बेचैनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ षड्यंत्रकारी हमारे बारे में कहते हैं कि हम दूसरे दल में चले जायेंगे. उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मैं कही नहीं जाऊंगा, आप में रहकर ही अंदर और बाहर के आंदोलन को सुचारु रखूंगा, क्योंकि हमारे लिये राजनीति का पहला और अंतिम पड़ाव आम आदमी पार्टी ही है. मैं इस मंच के माध्यम से सूचित करना चाहता हूं कि मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय है.
कुमार विश्वास, आप नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप के गठन के पांच साल पूरा होने पर इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया. इसमें पार्टी के 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसी रामलीला मैदान में अन्ना हजारे ने ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन शुरू किया था. इसके बाद 2012 में आप का गठन हुआ.

(इनपुटः PTI और IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×