ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA पर बोले ओवैसी- मजहब के आधार पर बना है कानून, हिंसा करना गलत

ओवैसी ने नागरिकता बिल को लेकर दिया बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बयान दिया है. ओवैसी ने कहा है कि यह कानून मजहब के आधार पर बना है. इसीलिए इसका विरोध हो रहा है. लेकिन प्रदर्शन के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. ओवैसी के अलावा कई अन्य लोगों और संगठनों ने इस कानून के खिलाफ याचिका दायर की हैं.

इससे पहले जब नागरिकता कानून एक बिल था, तब असदुद्दीन ओवैसी ने 9 दिसंबर को लोकसभा में इस बिल का विरोध करते हुए इसकी कॉपी फाड़ दी थी. ओवैसी ने कहा कि ये विधेयक इसलिए लाया गया है ताकि देश का दोबारा से विभाजन हो सके. ओवैसी ने इस विधेयक को हिटलर के कानून से भी बदतर बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×