ADVERTISEMENTREMOVE AD

गहलोत और पायलट दोनों लड़ेंगे चुनाव लेकिन कौन होगा CM कैंडिडेट?

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह के संकेत 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के ये दो नेता भी शामिल थे. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि पायलट और गहलोत के बीच विवाद अभी भी बरकरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के निर्देश पर लिया फैसला

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मैं और सचिन पायलट दोनों ही राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान सचिन पायलट भी वहां मौजूद थे. पायलट ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत के कहने पर मैंने आने वाले चुनावों में हिस्सा लेने का फैसला लिया.

0

सीएम कैंडिडेट पर अटकलें तेज

पायलट और गहलोत दोनों के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब यह सवाल और भी ज्यादा उठने लगा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो आखिर सीएम का चेहरा कौन होगा? कांग्रेस ने अभी तक इसके कोई भी संकेत नहीं दिए हैं. सीएम की रेस में दोनों ही नेताओं को बराबरी का माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को झटका

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस ने दौसा से बीजेपी के सांसद हरीश मीणा के कांग्रेस में शामिल होने की भी घोषणा की. बता दें कि राजस्थान में आने वाले 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं और 11 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. बीजेपी को पार्टी में अंदरुनी झगड़े को लेकर परेशानी हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बार वसुंधरा को सत्ता विरोधी रुख का सामना करना पड़ सकता है. सचिन पायलट का दावा है कि वसुंधरा इस बार बीजेपी सरकार को नहीं बचा पाएंगी.

देखें वीडियो : राजस्थान में वसुंधरा सरकार को नहीं बचा पाएंगे मोदी: सचिन पायलट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×