राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के छोटे भाई अग्रसेन गहलोत के घर 17 जून की सुबह सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई अफसरों की गाड़ियां दिल्ली से जोधपुर पहुंची और उसके बाद सीएम के छोटे भाई के बंगले में पहुंची. वहां पर पूछताछ शुरु की गई है. हालांकि, इस बारे में लोकल सीबीआई की टीम को भी जानकारी नहीं दी गई है और न ही लोकल पुलिस को इस रेड क बारे में बताया गया है.
CM और अन्य नेता दिल्ली बैठे, इधर भाई के घर पर छापा
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश के कई सीनियर नेता कुछ दिनों से दिल्ली हैं. वहां पर ईडी और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रर्दशन जारी हैं.इस बीच आज सवेरे जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में रहने वाले सीएम के छोटे भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई की टीमें पहुंची हैं. सीबीआई की रेड के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में अफसर वहां आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)