ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: RSS से जुड़ी संस्था के ऑफिस पर हमला, 5 लोग घायल-50 लोगों के खिलाफ केस

मामले में आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और पथराव का आरोप लगाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में आरएसएस द्वारा संचालित संस्था सेवा भारती के कार्यालय पर हमले का मामला सामने आया है. मामला लोहा मंडी थाना क्षेत्र स्थित बिल्लौचपुरा में आरएसएस कार्यकर्ताओं से मारपीट का है, जिसमें 5 कार्यकर्ता घायल हो गए. जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है.

इस मामले में एक विशेष समुदाय के अराजक तत्वों पर आरएसएस कार्यालय के सामने खड़े आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और पथराव का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले में कुछ ज्ञात और 40-50 लोगों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस कार्यकर्ताओं से मारपीट

आगरा की इस घटना में आरएसएस से जुड़े सेवा भारती संस्था के एक कार्यालय पर हमला किया गया है. पुलिस के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व जो वहां शराब पीते थे, मना करने के बाद भड़क उठे और इस आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया. इस घटना में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मारपीट और पथराव का आरोप लगाया है और 5 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई.

पुलिस का कहना है कि ये पूरी तरह से एक आपराधिक कृत्य है और इसे चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. पुलिस ने ये भी कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और NSA के तहत कार्रवाई होगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

0

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला मामले में 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पथराव किए जाने से 5 लोग घायल हुए हैं और आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा,

"इस तरह का कृत्य किसी तरह से सहन नहीं किया जा सकता. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए दोनों के तहत कार्यवाही की जाएगी. प्राथमिक रूप से मेरी विद्यार्थियों से जो बात हुई है उसमें ये कहा गया है कि ये लोग वहां शराब पीते थे. जब मना किया गया तो इससे क्रोधित होकर उन्होंने इस तरह का कृत्य किया है, इसमें दबिश हो रही है और आपराधिक तत्व को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस से जुड़ी इस घटना पर थाना लोहामंडी में आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय और बीजेपी के आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन मौके पर पहुंच गए. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मामला बिगड़ता देख घटन स्थल पर पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी विधायक ने कई गंभीर आरोप लगाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×