ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप घोष और बेबी रानी मौर्य को मिली BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

डॉ सुकांत मजूमदार को पश्चिम बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी (BJP) ने तत्काल प्रभाव से दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा डॉ सुकांत मजूमदार को पश्चिम बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले दिलीप घोष बीजेपी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष थें जबकि बेबी रानी मौर्य ने इसी महीने की शुरुआत में उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि राज्यपाल के रूप में बेबी रानी मौर्य का करीब 2 साल का कार्यकाल बाकी था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया. उन्हें 2018 में उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. इसके बाद उनके यूपी चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी को लेकर अटकलें शुरू हो गयी थीं. इसका कारण था कि बेबी रानी मौर्य ने साल 2007 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था. एतमादपुर सीट से उन्होने चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. इसके अलावा वो आगरा की मेयर भी रह चुकी हैं. बेबी रानी की पहचान एक दलित नेता के तौर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×