ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या पॉलिटिक्स में आने की तैयारी में हैं रेसलर बबीता फोगाट?

क्या राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रही है रेसलर बबीता फोगाट?

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल में दो फाड़ होने के बाद अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला ने आज जींद में एक रैली बुलाई और अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. इस मौके पर रेसलर बबीता फोगाट भी राजनीतिक मंच पर नजर आईं. रेसलर फोगाट इससे पहले कभी राजनीतिक मंच पर नहीं दिखी हैं. ऐसे में सवाल उठ रहें है कि क्या बबीता राजनीति में आने का इरादा तो नहीं बना रही हैं.

दुष्यंत ने अपनी नई पार्टी का नाम जननायक जनता पार्टी रखा है. इस मौके पर पार्टी का झंडा भी लॉन्च किया गया. झंडे में हरे और पीले रंग का प्रयोग किया गया है. बता दें कि अभी हाल ही में आईएनएलडी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

जिसके बाद चौटाला परिवार में दरार पड़ गई और अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत और दिग्विजय ने अपनी पार्टी बनाने का फैसला कर लिया. वहीं अभय चौटाला ने इनेलो की कमान संभाल ली.

अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला की जींद रैली में इंटरनेशनल पहलवान बबीता फोगाट भी पहुंची हैं. वो यहां अपने पिता और कोच महावीर फोगाट के साथ आई हैं. बबीता से क्विंट हिंदी ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, “दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह के साथ इनेलो में अच्छा सुलूक नहीं किया गया.” बबीता का मानना है कि प्रदेश में ज्यादातर लोग दुष्यंत चौटाला के साथ हैं और वो हरियाणा का युवा चेहरा हैं. हालांकि बबीता से जब पूछा गया कि क्या वो भी चुनावी अखाड़े में उतरने जा रही हैं तो उन्होंने साफ मना किया. बबीता के मुताबिक अभी उनका पूरा फोकस अपने गेम पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें