ADVERTISEMENTREMOVE AD

भवानीपुर उपचुनाव: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बवाल, दिलीप घोष बोले- हत्या की साजिश

Bhabanipur bypoll: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने सत्ताधारी TMC पर हमले का आरोप लगाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhabanipur Assembly bypoll) में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमकर बवाल हुआ. कई जगहों पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. वहीं बीजेपी ने सत्ताधारी TMC पर हमले का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को TMC समर्थकों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद चुनाव-प्रचार बीच में रोकना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में नियुक्त पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि दिलीप घोष पर TMC समर्थकों ने लात-घूसे बरसाए और धक्का-मुक्की की.

'मुझे जान से मारने की सुनियोजित साजिश' - दिलीप घोष

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 27 सितंबर को बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उपचुनाव लड़ रही पार्टी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में दिलीप घोष समेत कई बड़े पार्टी नेताओं को तैनात किया था.

बड़ी संख्या में TMC कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दिलीप घोष के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें वापस जाने को कहा. जल्द ही TMC कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं, दिलीप घोष के सुरक्षा गार्डों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

सामने आये वीडियो में दिलीप घोष के सुरक्षा गार्डों को भीड़ को डराने के लिए सर्विस रिवॉल्वर लहराते हुए देखा गया. स्थिति को नियंत्रण से बाहर होते देख दिलीप घोष पीछे हट गए और अपने कार्यकर्ताओं को अपने पीछे हटने को कहा.

हालांकि दिलीप घोष के साथ आए बीजेपी कार्यकर्ता भाब नारायण सिंह को कथित तौर पर TMC कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. उनके सिर से खून बहता देखा गया लेकिन वे TMC के खिलाफ नारे लगाते रहे.
0

दिलीप घोष ने ट्वीट कर कहा कि “आज भवानीपुर के जगुबबर बाजार में सुनियोजित हमला TMC के गुंडों द्वारा मुझे मारने की साजिश थी. यह सत्ताधारी पार्टी की जघन्य, भयावह प्रकृति को उजागर करता है.क्या इस घटना के बाद स्वस्थ चुनाव हो सकते हैं ??”

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "जब मैं आज भवानीपुर में चुनाव प्रचार कर रहा था, तब TMC कार्यकर्ताओं ने मुझे गालियां दीं. मैं एक वैक्सीन सेंटर में कुछ लोगों से मिल रहा था, तभी कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे. हमारे एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा गया"

"मुझ पर भी हमला हुआ. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की और उन्होंने हमलावरों को डराने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल ली... स्थानीय पुलिस ने मदद नहीं की"
दिलीप घोष

चुनाव आयोग पर सुवेंदु अधिकारी का आरोप, TMC ने किया बचाव

बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि “स्थिति बहुत गंभीर है और चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है. हमारी पार्टी की एक टीम ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की और यहां (कोलकाता में) हमारे प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कई बार मुलाकात की, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की”

दिलीप घोष ने भी चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि " चुनाव आयोग को सब कुछ पता है. हमने उनसे दिल्ली और कोलकाता में कई बार शिकायत की है. इसके बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए. अगर हम मतदाताओं तक नहीं पहुंच सकते तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है. लोग लगातार दहशत में जी रहे हैं"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए TMC के वरिष्ठ नेता और पार्टी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि “कुछ लोग दिलीप घोष के खिलाफ जॉय बांग्ला के नारे लगा रहे थे. यह एक स्वतःस्फूर्त विरोध था क्योंकि उन्होंने पहले ममता बनर्जी के खिलाफ कई अपमानजनक बयान दिए थे.”

“लोग उनसे नाराज थे और उन्होंने आज इसे व्यक्त किया. लेकिन उनके सुरक्षा गार्डों ने लोगों पर पिस्तौल तान दी और दिलीप घोष जय श्री राम कहकर पीछे हट गए. वे इस घटना को हाईलाइट करना चाहते थे. दिलीप घोष ने अपने सुरक्षा गार्डों को हथियार दिखाने के लिए उकसाया. हम इस तरह के विरोध का समर्थन नहीं करते हैं. लेकिन दिलीप घोष को ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने से खुद को रोकना चाहिए था.”
सौगत रॉय

गौरतलब है कि सुवेंदु अधिकारी के हाथों नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी के हार के बाद सबकी नजर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भवानीपुर उपचुनाव पर है. 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इस सीट से सीएम ममता बनर्जी साल 2011 और साल 2016 में जीत हासिल कर चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें