ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bharat Jodo Yatra के दौरान कांग्रेस नेता का निधन, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंच चुकी है. इस दौरान यात्रा में चलते वक्त कांग्रेस के 75 वर्षीय नेता कृष्ण कुमार पांडे का निधन हो गया. वो कांग्रेस सेवा दल के महासचिव थे. यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनका समर्पण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं महासचिव, कृष्णकांत पांडे जी के अकस्मात् निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. कांग्रेस के एक सच्चे कार्यकर्ता के नाते वे यात्रा के दौरान अंतिम सांस तक तिरंगे को थामे हुए थे. ऐसे समर्पित कार्यकर्ता को खोना पार्टी के लिये अपूर्णीय क्षति है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए ये खबर शेयर की थी.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा की आज 62वीं सुबह थी और सेवा दल के महासचिव कृष्ण कुमार पांडे राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए थे. कुछ मिनटों के बाद उन्होंने एक सहयोगी को झंडा सौंप दिया और थोड़ी ही देर में वो गिर गए.

रमेश ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पार्टी समर्थक मृतक नेता को सम्मान देने के लिए मौन धारण करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस सेवा दल के महासचिव, कृष्णकांत पांडे जी का निधन पूरे कांग्रेस परिवार के लिए बहुत दुःखद है. उनके प्रियजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 3,570 किलोमीटर का सफर तय करना है, जो कन्याकुमारी से चली है और कश्मीर में श्रीनगर तक जाएगी.

कांग्रेस की यह यात्रा 2024 के आम चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ी चुनौती देने के लिए समर्थन जुटाने का एक प्रयास है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×