ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव पर PM मोदी का ‘लोडेड’ भाषण, 6 सियासी संदेश

बिहार चुनाव पर ‘धन्यवाद समारोह’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन कई मायनों में खास रहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार चुनाव पर 'धन्यवाद समारोह' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन कई मायनों में खास रहा. एक साथ कई संदेश दिए गए. पीएम मोदी के इस भाषण में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए, नीतीश कुमार के लिए, कार्यकर्ताओं, प्रदेश बीजेपी के नेताओं और विपक्ष हर एक के लिए कुछ न कुछ संदेश जरूर था. इन सभी संदेशों को एक के बाद एक समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के नेतृत्व में ही बनेगी बिहार सरकार

इस 'बड़े' भाषण की खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई पेंच नहीं फंसा है और एनडीए सरकार नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में काम करने जा रही है.

नतीजों के बाद से ही खामोश चल रहे सीएम नीतीश कुमार का भी ट्वीट इसके आसपास ही आया और उन्होंने भी संदेश में पीएम मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा- "जनता मालिक है.''

बीजेपी स्टेट लीडरशिप को संदेश

इस चुनाव में बीजेपी को जहां 74, वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू को सिर्फ 43 सीटें ही मिलीं. जेडीयू की कम सीटें आने पर बीजेपी के अंदरखाने सीएम पद की मांग उठने लगी. इसकी शुरूआत बिहार बीजेपी के एससी मोर्चा अध्यक्ष अजित चौधरी के बयान से हुई. अब नरेंद्र मोदी ने सबकुछ साफ कर दिया है तो ये बिहार बीजेपी के नेताओं के लिए भी संदेश है.

बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अभी ये नहीं चाहेगा कि बिहार में नए-नए 'बिग ब्रदर' बनने के बाद वो अपने रिश्ते नीतीश कुमार से खराब करे, आगे भी नीतीश कुमार की जरूरत पार्टी को पड़ने वाली है. हालांकि, ये भी साफ है कि जिस तरीके से पीएम मोदी भी ये बात 'नोट' कराते नजर आए कि बिहार में तीन बार सरकार के बाद भी सिर्फ बीजेपी की ही सीटें बढ़ी हैं, नीतीश कुमार को इस बार थोड़ा 'मैनेज' करके चलना पड़ सकता है.

जेपी नड्डा की जमकर तारीफ

पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, किसी भी 'व्यक्ति विशेष' की तारीफ कम ही देखने को मिलती है. लेकिन ये 'धन्यवाद समारोह' का संबोधन कुछ अलग रहा. प्रधानमंत्री ने न सिर्फ नड्डा की तारीफ की बल्कि कार्यकर्ताओं से नारे भी लगवाए- नड्डा जी आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं. पीएम का कहना है कि जेपी नड्डा की जितनी भी तारीफ हो, कम है.

बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद से बिहार जैसे राज्य में जीत और खुद पीएम मोदी की तरफ से ऐसा 'प्रमोशन' मिलना जेपी नड्डा के लिए अहम है. ये संगठन और पार्टी में जेपी नड्डा के बढ़ते कद की ही तस्दीक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'परिवारवाद' के 'हथियार' से विपक्ष पर बरसे पीएम

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर भी खूब बरसते नजर आए. पीएम का जोर था कि 'परिवारवाद' भी एक वजह है जिससे आरजेडी हो या कांग्रेस, विपक्ष को मुंह की खानी पड़ रही है और जनता को ये याद भी है. पीएम ने अपने भाषण में इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है.

बिहार चुनाव के दौरान प्रचार रैलियों में भी पीएम मोदी, लालू प्रसाद यादव परिवार पर बरसते दिखे थे. भले ही लालू प्रसाद यादव जेल में हो और गांधी परिवार का कोई सदस्य सालों से प्रधानमंत्री की गद्दी से दूर रहा हो लेकिन बीजेपी नेतृत्व ये जानता है कि लोगों को इस 'परिवारवाद' वाले फैक्टर को भूलने नहीं देना है और चुनाव में इसका इस्तेमाल भी किया जाता है.

बिहार के 'धन्यवाद समारोह' से बंगाल को संदेश

मौका था बिहार चुनाव के 'धन्यवाद समारोह' का, लेकिन पीएम इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाने और वहां के बीजेपी कार्यकर्ताओँ को संदेश देने का मौका नहीं चूके. अक्सर, बंगाल बीजेपी के नेता सत्ताधारी टीएमसी पर कार्यकर्ताओं की हत्या कराने का आरोप लगाते हैं, इसी संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी ''हत्याओं' का जनता जवाब देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के 'विस्तार' पर मन की बात

पूरे संबोधन के दौरान पीएम मोदी ये बताने से नहीं चूके कि कैसे 'दो कमरों' से चलने वाली पार्टी हर राज्य में सरकार बनाती जा रही है.

पीएम ने ईस्ट में मणिपुर, वेस्ट में गुजरात, यूपी-एमपी, साउथ में दक्षिण-तेलंगाना में मिली सफलता का जिक्र करते हुए चारों दिशाओं में पार्टी के बढ़ने की बात कही.

कुल मिलाकर पीएम मोदी का ये भाषण भविष्य की 'बीजेपी' को तय करने वाले 'रोडमैप' जैसा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×