ADVERTISEMENTREMOVE AD

"किसी के कोठी में नहीं मिला",अमित शाह संग सुनील सिंह की फोटो देख नाराज हुए नीतीश

"मेरी ईमानदारी पर इस देश का कोई भी व्यक्ति शक नहीं कर सकता है."- सुनील सिंह

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में सत्ताधारी महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. महागठबंधन की सोमवार (10 जुलाई) को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Singh) पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ तस्वीर के बाद नाराज हो गए. सुनील सिंह ने भी मुख्यमंत्री को जवाब दिया. इसके बीच-बचाव में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बीच में आना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इधर, बैठक से बाहर निकलने के बाद सुनील सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की और अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मेरी ईमानदारी पर इस देश का कोई भी व्यक्ति शक नहीं कर सकता है. 27 साल से मैंने कितने झंझावात और तूफान देखा, फिर भी मैं चट्टान की तरह लालू प्रसाद के साथ खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि कल भी थे, आज भी हैं और जब तक जिंदा हैं तब तक रहेंगे, बाकी जिसे जो समझना है, समझता रहे.

सुनील सिंह ने क्या कहा?

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव परिवार के नजदीक माने जाने वाले सुनील सिंह ने कहा कि

मैं Biscomaun का अध्यक्ष हूं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश के सहकारिता मंत्री हैं और बिस्कोमान भी उन्हीं के अधीन आता है. सहकारिता के सरकारी कार्यक्रम में अमित शाह आये हुए थे. एक जुलाई को पूरे देश का सहकारिता सम्मेलन हुआ, उसमें प्रधानमंत्री भी आये. मैं उसमें शामिल था और उस फोटो को मैंने अपने पेज पर लगाया है.

उन्होंने कहा कि ये नहीं है कि किसी के कोठी में मिल रहे हैं और किसी के रूम में मिल रहे हैं. उसी फोटो को लेकर बात का बतंगड़ बनाया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

इससे पहले बताया गया कि महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने सिंह पर बीजेपी के साथ संबंध बढ़ाने की बात कही थी. महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा था कि सुनील सिंह को फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया. मुख्यमंत्री का फोन आएगा तो बिहार का कौन सा व्यक्ति होगा, जो दौड़ कर नहीं जाएगा.

इसके अलावा सुनील सिंह ने कहा कि

मुझे किसी के शंका करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमको अपनी पार्टी से मतलब है. मैं लालू प्रसाद और उनके परिवार के साथ हूं. हम कोई पार्टी से जुड़े व्यक्ति नहीं है. हमारा परिवार का संबंध है, भावनात्मक संबंध है.

सुनील सिंह ने इसके बाद यह भी सार्वजनिक तौर पर कहा कि लालू यादव ने उन्हें मीडिया से बात करने से मना किया है.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×