बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने देर रात अचानक पटना के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. तेजस्वी यादव बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने मरीजों का हालचाल जाना साथ ही वॉर्ड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कई कमियां पाई और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की.
वहीं तेजस्वी यादव को देख मरीजों के परिजनों ने शिकायत भी की, जिसे तेजस्वी यादव ने नोट किया.
इस औचक निरक्षण के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. आज की मीटिंग में पूरे जिले के अधिकारी को बुलाया गया है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे.
तेजस्वी जब पीएमसीएच पहुंचे तो कुछ डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे. पूछने पर पता चला कि डॉक्टर खाना खाने गए हैं, इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खा कर क्यों नहीं आए?
पीएमसीएच के बाद न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण किया.
इनपुट- महीप राज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)