ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा चुनाव: BJP की पहली लिस्ट, बबीता-योगेश्वर भी लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी वर्तमान सीट करनाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
दत्त के साथ बीजेपी में शामिल होने वाले भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को पिहोवा से टिकट दिया गया है, जबकि हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाली पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को टोहाना से मैदान में उतारा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

38 मौजूदा विधायकों को टिकट

पार्टी ने 38 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है, जबकि 7 विधायकों की जगह किसी दूसरे को मौका दिया गया है. बीजेपी ने इस बार मुस्लिम समुदाय के दो उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

बीजेपी ने हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, "हम बहुत जल्द महाराष्ट्र के लिए भी सूची जारी करेंगे." रविवार को यहां हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने इन नामों को मंजूरी दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए थे. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगा, जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×