राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उछला है. शनिवार को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हुई रैलियों के दौरान इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक दूसरे पर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, तो वहीं, अमित शाह ने पटलवार करते हुए राहुल गांधी पर देश के शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया.
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब चुनावों में सर्जिकल स्ट्राइक का मामला उछला है. साल 2016 में भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. इसके बाद से ही सत्ताधारी दल इसका श्रेय लेने की कोशिश करता रहा है और विपक्ष उस पर राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल का आरोप लगाता रहा है.
‘मनमोहन सरकार में तीन बार हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक’
राजस्थान के उदयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ‘सैन्य फैसले' को भी ‘राजनीतिक संपत्ति' बना दिया है.
सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,
प्रधानमंत्री ने सेना के अधिकार क्षेत्र (डोमेन) में घुसते हुए उनकी सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति (एसेट) में बदल दिया जबकि वास्तव में यह एक सैन्य फैसला था. उत्तर प्रदेश के चुनावों में हार सामने दिखी तो मोदी ने एक ‘सैन्य संपत्ति को राजनीतिक संपत्ति’ में बदल दिया. क्या आपको पता है कि मनमोहन सरकार ने भी तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी. लेकिन कांग्रेस का स्पष्ट रुख है हम सैन्य मामलों में सेना की सुनते हैं, उनकी मानते हैं जबकि राजनीतिक मामलों में उसे प्रवेश की इजाजत नहीं देते.
राहुल गांधी ने दावा किया कि पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार के दौरान भी तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.
अमित शाह बोलेः शहीदों का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी
राजस्थान के फलौदी में एक चुनावी रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी करके देश के शहीदों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सीमा की रक्षा कर रहे हर जवान को यह भरोसा है कि उसके पीछे सरकार खड़ी है. शाह ने कहा,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद जवानों का बदला लिया. राहुल गांधी बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिये हमने सर्जिकल स्ट्राइक की.... आप देश के शहीदों का अपमान करते हो, आप में तो हिम्मत नहीं थी. आज सीमा पर तैनान हर जवान के दिल में एक भरोसा है कि मेरी सरकार मेरे पीछे एक चट्टान की तरह खड़ी है.
शाह ने कहा, ‘‘एक ओर तो मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है तो दूसरी ओर राहुल के नेतृत्व में सत्ता का उपभोग करने वालों की टोली जिसके पास ना नेता है, ना नीति है और ना सिद्वांत.' कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं किए जाने पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, जिस सेना का सेनापति ही तय नहीं, वह विजय कैसे प्राप्त कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)