कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुकी है. जिसमें प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सीबीआई की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. गिरफ्तारी के बाद अब राजनीतिक रिएक्शन आने भी शुरू हो चुके हैं. पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी शुरू हो चुकी है.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
‘ये काफी चौंकाने वाली घटना है. चिदंबरम एक कानून को मानने वाले सम्मानीय व्यक्ति हैं. उन्होंने कोई भी गुनाह नहीं किया है. लेकिन इस नाटकीय अंदाज में होने वाली कार्रवाई मौलिक अधिकारों और गोपनीयता के अधिकार का हनन है. अधिकारियों के आने का और बाचतीत करने का एक तरीका होता है. एक पूर्व गृहमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री के साथ ऐसा हुआ है. सीबीआई अधिकारियों ने किसी एक्शन मूवी की तरह चिदंबरम के घर पर एंट्री की और किसी आतंकी की तरह उन्हें गिरफ्तार किया.’आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता
सिंघवी बोले, ये सब देखकर दुखी हूं
चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि ‘मैं यह देखकर दुखी था कि पी चिदंबरम के केस में गिरफ्तारी को लेकर कोई जल्दबाजी की बात नहीं थी, फिर भी सीबीआई और ईडी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काफी उत्साहित थे. एक 75 साल के व्यक्ति को सीबीआई ने एक बार पूछताछ के लिए बुलाया, जिसमें वो शामिल हुए. वहीं ईडी ने 8 बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया और वो (चिदंबरम) वहां मौजूद रहे. लेकिन मुझे खुशी है कि हम सब एक साथ खड़े रहे.’
कांग्रेस का रिएक्शन
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिदंबरम की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो गंभीर मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. पी चिदंबरम पर हुई कार्रवाई भी उसी का एक उदाहरण है. सुरजेवाला ने कहा, देश में भयंकर मंदी का हल निकालने में मोदी सरकार फेल रही है, लाखों नौकरियां जा रही हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है. इसीलिए देश का ध्यान बांटने के लिए मोदी सरकार ने पिछले दो दिन में नया ड्रामा रचा.'
कार्ति बोले, ये बदले की कार्रवाई
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने बदले की कार्रवाई बताया. उन्होंने इस गिरफ्तारी के ठीक बाद कहा,
‘ये पूरी तरह से बदले की भावना और नफरत से किया गया है. ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. ये सब सिर्फ टीवी पर तमाशा करने और पूर्व वित्तमंत्री की छवि खराब करने के लिए किया गया है. इस केस में उनका कोई लेना-देना नहीं है, ये सिर्फ राजनीतिक कारणों से किया गया है.’कार्ति चिदंबरम
खुर्शीद ने कहा, CBI को इंतजार करना चाहिए था
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा, ‘यह जो कुछ भी हुआ वह काफी दुखी करने वाला है. कानून से बचने का तो यहां कोई सवाल ही नहीं था. मामला शुक्रवार को लिस्ट किया गया था, इसलिए उन्हें तब तक इंतजार करना चाहिए था और देखना चाहिए था कि सुप्रीम कोर्ट क्या चाहता है.’
बीजेपी ने झाड़ा पल्ला
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा, ‘कानून अपने तरीके से काम करता है. कोर्ट कानून के हिसाब से ही फैसले लेता है. किसी भी पार्टी या फिर सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है. यह फैसला सरकार नहीं कोर्ट लेता है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के साथ क्या करना है.’
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार को आंदोलन बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा,
‘कांग्रेस नेगेटिव माइंडसेट के साथ काम कर रही है. यह पहली बार हो रहा है कि भ्रष्टाचार एक आंदोलन बन रहा है. अभी तक भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हुआ करते थे लेकिन अब इसके पक्ष में आंदोलन हो रहा है. एजेंसियां और कोर्ट अपना-अपना काम कर रही हैं. ‘
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)