कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की बीजेपी सरकार पर महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया है. सोमवार को राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि यूपी की सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़ी है और विरोध कर रहे कांग्रेस के लोगों को हिरासत में ले रही है.
उन्होंने आगे कहा, "संघर्ष की इस राह में कांग्रेस के लोग सड़कों पर डटे रहेंगे और हर मुश्किल का सामना करेंगे.''
राहुल का ये बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की के समर्थन में आया है. बता दें, कांग्रेस ने 30 सितंबर को चिन्मयानंद केस में गिरफ्तार की गई लॉ स्टूडेंट के समर्थन में पदयात्रा निकालने की तैयारी की थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
82 पार्टी नेता और कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
चिन्मयानंद मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने शाहजहांपुर से लखनऊ तक 30 सितंबर को पदयात्रा निकालने की योजना बनाई थी. लेकिन इस यात्रा से पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और शाहजहांपुर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा को नजरबंद कर दिया गया. साथ ही पार्टी विधानमंडल दल के नेता समेत 82 पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.
बता दें, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर उनके कॉलेज में पढ़ने वाली लॉ स्टूडेंट ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. पुलिस ने यौन शोषण का मामला तो दर्ज नहीं किया, लेकिन अन्य धाराओं में चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद चिन्मयानंद ने अपनी खराब सेहत का हवाला दिया था, इसे देखते हुए पुलिस ने चिन्मयानंद को अस्पताल में भर्ती कराया है. दूसरी तरफ चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडेंट को पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)