ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: चुनावी मौसम में BJP भी लगवा रही CCTV कैमरे,क्रेडिट की होड़

मनोज तिवारी ने दिल्ली में लगवाए करोड़ों के सीसीटीवी कैमरे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में चुनावी मौसम का असर अब हर पार्टी पर दिखना शुरू हो चुका है. जनता को रिझाने के लिए सभी पार्टियों ने तरह-तरह के दांव-पेच चलना शुरू कर दिए हैं. अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की तरह दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया है. अरविंद केजरीवाल के सीसीटीवी लगाने के वादे के बाद पूरी दिल्ली में कई जगह दिल्ली सरकार ने कैमरे लगवाए, लेकिन अब बीजेपी भी इसका क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले समुदाय भवन का शिलान्यास भी किया. इससे पूर्व अक्टूबर में मनोज तिवारी ने अपनी सांसद निधि से भजनपुरा वार्ड में 60 लाख रुपये की लागत से कैमरे लगवाए थे.

कैमरों पर क्रेडिट लेने की होड़

बीजेपी की इस कोशिश से माना जा रहा है कि पार्टी अरविंद केजरीवाल के वादे को पूरा करने में देरी का जवाब दे रही है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था. जिसे अब उनकी सरकार पूरा भी करती दिख रही है. लेकिन बीजेपी भी चुनाव नजदीक देखते हुए कैमरों की नजर खुद की ओर घुमाने की कोशिश करने में जुटी है. लोगों को बताने की कोशिश हो रही है कि दिल्ली में बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो विकास का पहिया जरूर घूमेगा.

प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मौके पर तिमारपुर में जनता से कहा कि बीजेपी ही दिल्ली का विकास करने में सक्षम है. आम आदमी पार्टी जनता का पैसा विज्ञापनों पर बहा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता केजरीवाल के बहकावे में नहीं आने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×