केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने 1 मार्च को कहा कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘’बंगाल में जब हम प्रचार करने आए थे, हमें यात्रा नहीं निकालने दी, कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजीं, 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान चली गई. मगर ममता दीदी ये सब करके आप हमें रोक पाई हो क्या? जितना जुर्म करना है कर दो बंगाल की जनता अब आपको जान चुकी है.’’
कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा
- जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना. ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है
- ये जो यात्रा चली है, ये रुकने वाली नहीं है. ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है. ये यात्रा बीजेपी के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है
- ये यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है. ये यात्रा सिंडिकेट को समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है. ये यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है
इसके अलावा शाह ने कहा, ''बीजेपी एक अभियान लेकर निकल रही है- #AarNoiAnnay (अब और अन्याय नहीं). ये बंगाल के अंदर तानाशाही ताकतों को परास्त करने की लड़ाई है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
Published: