ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या के बजाए राहुल गांधी के साथ हज पर जाएं उद्धव: BJP नेता

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर 7 मार्च को अयोध्या जाएंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने 25 जनवरी को कहा, '' अयोध्या जाने के बजाए, उद्धव ठाकरे को हज यात्रा बुक करनी चाहिए और राहुल गांधी के साथ वहां जाना चाहिए, वो उनकी (उद्धव की) मौजूदा राजनीति के अनुकूल होगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राव ने कहा, ''उद्धव ठाकरे कांग्रेस और NCP की कंपनी में हैं. वह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की मदद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं, जो खुलेआम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं.'' बीजेपी नेता ने कहा, ''आज उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की राजनीति का प्रतिनिधित्व नहीं करते, जो उनके पिता किया करते थे.''

बता दें कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर 7 मार्च को अयोध्या जाएंगे.

शिवसेना नेता संजय राउत ने 25 जनवरी को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अयोध्या में जल्लोष (जश्न). सात मार्च, 2020.’’

राउत ने कहा कि यह यात्रा ‘संकल्प और विश्वास का विषय’ है और इसमें कोई राजनीतिक कोण नहीं है. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकरे की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी. उन्होंने 28 नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×