ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता हरिनारायण ने टिकैत को कहा-उग्रवादी,700 किसानों की मौत का जिम्मेदार बोला

उन्होंने कहा, कृषि कानूनों के वापस होने से किसानों का नुकसान होगा और 'खालिस्तानी गुंडो' का फायदा होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी (BJP) नेता हरिनारायण राजभर ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत को उग्रवादी (आतंकवादी) बता दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के वापस होने से किसानों का नुकसान होगा और 'खालिस्तानी गुंडों' का फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में घोसी के पूर्व लोकसभा सांसद, हरिनारायण राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने “माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर” के रूप में काम किया है.

विरोध कर रहे राकेश टिकैत समेत किसान नेता उग्रवादी हैं. आंदोलन के दौरान 700 किसानों की मौत के लिए राकेश टिकैत जिम्मेदार हैं. टिकैत के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी संपत्ति को जब्त किया जाए ताकि मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा दिया जा सके.
हरिनारायण राजभर

उनका कहना है कि किसान नेताओं ने इस बात का फायदा उठाया क्योंकि सरकार का रुख लचीला रहा. प्रदर्शनकारी किसान नहीं हैं."

0

ओम प्रकाश राजभर को बताया 'माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर'

हरिनारायण राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर बताते हुए कहा कि, "ओम प्रकाश राजभर ने अपने आपराधिक अतीत को छिपाने के लिए एक राजनेता का वेश धारण किया है."

वहीं बीजेपी नेता के इस आरोप पर एसबीएसपी के महासचिव अरुण राजभर ने कहा, 'यह केवल एक संभावित हार का प्रतिबिंब है, जिसका आगामी चुनावों में बीजेपी सामना करेगी. जिस नेता ने बयान दिया है उसे अपने दावों को साबित करने के लिए एक दस्तावेज दिखाना चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें