ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथों में जाम, तमंचे पर डिस्को- BJP विधायक का वीडियो वायरल

बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन को पार्टी ने किया था सस्पेंड

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर चर्चा में हैं. पार्टी से सस्पेंड चल रहे विधायक प्रणव सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हाथ में एक नहीं बल्कि कई तमंचे लहराते हुए दिख रहे हैं. शराब के नशे में विधायक तमंचा लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन पहली बार ऐसे हथियारों के साथ नहीं देखे गए हैं, इससे पहले भी कई बार उनकी दबंगई की खबरें और वीडियो सामने आए हैं. जिसे लेकर उन पर कई मामले भी दर्ज हैं.

अब विधायक प्रणव चैंपियन ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है कि हथियार का उनके पास लाइसेंस हैं और वो लोडेड नहीं था.

मैं किसी के तरफ प्वाइंट नहीं कर रहा था, किसी को धमकी नहीं दे रहा था. मेरा क्या गुनाह है? क्या शराब पीना अपराध है, लाइसेंसी गन रखना अपराध है?
प्रणव सिंह चैम्पियन

तमंजे के साथ ठुमके

विधायक साहब इस बार तमंचे हाथ में लिए ठुमके लगाते दिखे हैं. उन्हें एक होटल के कमरे में अपने कुछ साथियों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया. वीडियो में दिख रहा है कि प्रणव सिंह चैम्पियन अपने हाथों में चार पिस्तौल और एक बड़ी बंदूक लेकर नाच रहे हैं. हाथों में पिस्तौल न आने पर उन्होंने अपने मुंह में भी एक पिस्तौल डाल दी और झूमने लगे. इस वीडियो में विधायक अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार को दी थी धमकी

इससे पहले विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक पत्रकार को खुलेआम धमकी देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड बीजेपी ने उन्हें तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. उन पर पार्टी ने अनुशासनहीनता के तहत ये कार्रवाई की थी. लेकिन सस्पेंड होने के बाद भी विधायक हथियारों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस करेगी जांच

बीजेपी विधायक का हथियारों के साथ ये वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी, साथ ही ये भी पता किया जाएगा कि जिन हथियारों को विधायक लहराते दिख रहे हैं वो कहां से आए. पता लगाया जाएगा कि ये हथियार अवैध हैं या फिर इन्हें लाइसेंस लेकर खरीदा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×