उत्तराखंड के बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर चर्चा में हैं. पार्टी से सस्पेंड चल रहे विधायक प्रणव सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हाथ में एक नहीं बल्कि कई तमंचे लहराते हुए दिख रहे हैं. शराब के नशे में विधायक तमंचा लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.
विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन पहली बार ऐसे हथियारों के साथ नहीं देखे गए हैं, इससे पहले भी कई बार उनकी दबंगई की खबरें और वीडियो सामने आए हैं. जिसे लेकर उन पर कई मामले भी दर्ज हैं.
अब विधायक प्रणव चैंपियन ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है कि हथियार का उनके पास लाइसेंस हैं और वो लोडेड नहीं था.
मैं किसी के तरफ प्वाइंट नहीं कर रहा था, किसी को धमकी नहीं दे रहा था. मेरा क्या गुनाह है? क्या शराब पीना अपराध है, लाइसेंसी गन रखना अपराध है?प्रणव सिंह चैम्पियन
तमंजे के साथ ठुमके
विधायक साहब इस बार तमंचे हाथ में लिए ठुमके लगाते दिखे हैं. उन्हें एक होटल के कमरे में अपने कुछ साथियों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया. वीडियो में दिख रहा है कि प्रणव सिंह चैम्पियन अपने हाथों में चार पिस्तौल और एक बड़ी बंदूक लेकर नाच रहे हैं. हाथों में पिस्तौल न आने पर उन्होंने अपने मुंह में भी एक पिस्तौल डाल दी और झूमने लगे. इस वीडियो में विधायक अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते दिख रहे हैं.
पत्रकार को दी थी धमकी
इससे पहले विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक पत्रकार को खुलेआम धमकी देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड बीजेपी ने उन्हें तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. उन पर पार्टी ने अनुशासनहीनता के तहत ये कार्रवाई की थी. लेकिन सस्पेंड होने के बाद भी विधायक हथियारों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
पुलिस करेगी जांच
बीजेपी विधायक का हथियारों के साथ ये वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी, साथ ही ये भी पता किया जाएगा कि जिन हथियारों को विधायक लहराते दिख रहे हैं वो कहां से आए. पता लगाया जाएगा कि ये हथियार अवैध हैं या फिर इन्हें लाइसेंस लेकर खरीदा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)