ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

गौतम गंभीर बोले, अगर जलेबी खाने से बढ़ा प्रदूषण तो नहीं खाऊंगा

गौतम गंभीर की पोहा-जलेबी खाते हुए फोटो हुई थी वायरल

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने प्रदूषण पर बुलाई गई संसदीय कमेटी की मीटिंग से गायब रहने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर जलेबी खाने से पॉल्यूशन बढ़ा है तो वो जलेबी खाना छोड़ देंगे. गौतम गंभीर संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इससे पहले गंभीर को दिल्ली में प्रदूषण पर बुलाई गई एक हाई लेवल मीटिंग में हिस्सा लेना था, लेकिन वो इंदौर में कंमेंट्री कर रहे थे. इस मामले को लेकर विपक्ष ने उन पर जमकर निशाना साधा था.

0

गौतम गंभीर ने संसद पहुंचकर मीडिया को प्रदूषण से निपटने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का कारण बताया. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा,

“मुझे पता है कि यह बैठक काफी अहम थी, लेकिन मैं कॉन्ट्रैक्ट में बंधा हुआ था. मैंने जनवरी में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और अप्रैल में राजनीति में शामिल हुआ. कॉन्ट्रैक्ट के तहत मुझे कंमेंट्री करने के लिए जाना पड़ा. 11 नवंबर को मुझे बैठक का मेल मिला और उसी दिन मैंने उन्हें बताया था कि मैं किस कारण से मीटिंग में शामिल नहीं हो सकता हूं.”
गौतम गंभीर, बीजेपी सांसद

गंभीर ने कहा कि "अगर मेरी जलेबी खाने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी खाना छोड़ सकता हूं. 10 मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया. अगर इतनी मेहनत दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए की होती तो हम सांस ले पाते."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जलेबी वाली फोटो पर बवाल

जब दिल्ली में खतरनाक हो चुके प्रदूषण पर बैठक बुलाई गई थी, तभी गौतम गंभीर की एक फोटो वायरल हुई. इस फोटो में सांसद गौतम गंभीर जलेबी खाते हुए दिख रहे थे. इस फोटो को विपक्षी नेताओं ने जमकर शेयर किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के सांसद इंदौर में जलेबी का मजा ले रहे हैं. गौतम गंभीर की ये फोटो पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर की थीं.

प्रदूषण पर बुलाई गई इस हाई लेवल मीटिंग में सांसद गौतम गंभीर के अलावा कई बड़े अधिकारी भी शामिल नहीं हुए. इस मीटिंग में पर्यावरण मंत्रालय से लेकर डीडीए और एमसीडी के अधिकारियों को शामिल होना था. लेकिन बड़े अधिकारियों ने शामिल होना मुनासिब नहीं समझा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंभीर ने दिया था जवाब

गौतम गंभीर ने विवाद होने और खुद पर आरोप लगने के बाद इंदौर से ही सफाई दी थी. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि अपने क्षेत्र और शहर के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को वहां हो रहे काम से आंका जाना चाहिए. उन्होंने अपने इलाके में हुए काम का जिक्र किया है और कहा है कि लोग मुझे मेरे बारे में क्षेत्र में हुए काम से फैसला लेंगे. दिल्ली के 'ईमानदार सीएम' के चापलूसों से किए जाने वाले प्रोपगंडा से नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×