ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP MP की पत्नी सुजाता TMC में शामिल, पति ने भेजा तलाक का नोटिस 

सौमित्र पश्चिम बंगाल के बिशुनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापठक जारी है, टीएमसी के कई नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया है. सुजाता के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद ही उनके पति ने तलाक का नोटिस भेज दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि सौमित्र पश्चिम बंगाल के बिशुनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं. उन्होंने पत्नी के टीएमसी में शामिल होने पर उन्होंने कहा- सुजाता ने बिना उनको बताए टीएमसी ज्वाइन किया है..

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुजाता और उनके पति के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. और दोनों के घर का झगड़ा तब सामने आया जब आज सुजाता ने आज टीएमसी ज्वाइन कर ली तो दोनों के घर झगड़ा सामने आ गया. कुछ ही देर में सौमित्र खान ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया.

बीजेपी में शामिल हुए कई नेता

अमित शाह के दौरे के दौरान तृणमूल के कई नेताओं ने बीजेपी का हाथ थाम लिया. तृणमूल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो गए

बीजेपी के मुताबिक, 10 मौजूदा विधायकों समेत एक टीएमसी सांसद और एक पूर्व सांसद पार्टी में शामिल हुए हैं. 10 विधायकों में से 6 तो टीएमसी के ही हैं. 2 सीपीआई(एम), एक-एक सीपीआई और कांग्रेस के विधायक भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×