ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी| महागठबंधन की मजबूरी हमारी सफलता:PM मोदी

3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव पर फोकस रहेगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविशंकर प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी दी. इसमें उन्होंने पीएम मोदी और प्रेसिडेंट अमित शाह की बातों को सामने रखा.

महागठबंधन और कांग्रेस पर पीएम ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा, आज महागठबंधन की चर्चा है. ऐसे लोग जो एक दूसरे को देख नहीं सकते, चल नहीं सकते. आज वो गले लगाने को मजबूर हैं. उनकी ये मजबूरी हमारी सफलता है. कांग्रेस की लीडरशिप को कोई स्वीकार करने को तैयार नहीं है. छोटे दल भी तैयार नहीं हैं. कई लीडरशिप को बोझ मानते हैं. उनकी पार्टी के अंदर भी यही स्थिति है. महागठबंधन मतलब, नेतृत्व का पता नहीं, नीति अस्पष्ट, नियत भ्रष्ट. 
प्रधानमंत्री मोदी

सबका साथ, सबका विकास की चर्चा पूरी दुनिया में

सबका साथ, सबका विकास की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. हमारी गैस योजना में हमने जाति, धर्म कुछ नहीं देखा. बिजली सब जगह आ गई. इसमें 5 हजार गांव नॉर्थ ईस्ट के हैं. वो हमें वोट नहीं देते. फिर भी हमने सभी जगह योजना पहुंचाई. डिजिटल इंडिया जैसी चीजों में जिसका जो मिलना है, उसे वो मिला. इसलिए आज 5 करोड़ बेहद गरीब लोगों की स्थिति में सुधार हो गया है. आयुष्मान भारत के जरिए 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख का इंश्योरेंस दिया जाएगा. ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है.
प्रधानमंत्री मोदी

जनता का विश्वास हम पर बरकरार

हम विकास मानवीयता के साथ चाहते हैं. हम समता, ममता के साथ चाहते हैं. हम देश का वैभव चाहते हैं लेकिन सादगी के धरातल पर. हम विजय का विश्वास लेकर चल पड़े हैं. इसका आधार देश के 125 करोड़ लोग हैं. जनता का हम पर विश्वास है, विपक्ष की जो अविश्वसनीयता है, हमें चुनाव में जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. इसी पर हमारे संगठन का किला खड़ा है.
प्रधानमंत्री मोदी

शाह ने बताया जीत का रोडमैप

15 तारीख को अटल जी को काव्यांजलि दी जाएगी. उसके बाद पूरे हफ्ते सेवांजलि के जरिए हम लोगों से मिलेंगे. गांधी जयंती पर भी बड़े कार्यक्रम होंगे. 150 कार्यकर्ताओं की टोली 10-10 किलोमीटर चले और किसानों को अपना काम बताएंगे.22 करोड़ परिवारों से हमें संपर्क करना है. हमारे 9 करोड़ कार्यकर्ताओं का कॉर्पस हमारे पास है. जिनकी सभी डीटेल हमारे पास हैं. 
अमित शाह, प्रेसिडेंट बीजेपी
2014 के बाद हमने बिलुकल आराम नहीं किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने देश की 300 लोकसभा में यात्रा की है. चुनाव के दौरों को छोड़ दें तो वे 100 जिलों में गए हैं. हमारी योजना है पीएम 500 जिलों में दौरा करके आएं. इस तरह हम 2019 जीतेंगे. फिर हमें 50 सालों तक कोई नहीं हरा सकता. 
अमित शाह, प्रेसिडेंट बीजेपी
5:01 PM , 09 Sep

PM करेंगे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन

कार्यकारिणी में हिस्सा लेने आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने बताया कि इस साल 31 अक्टूबर को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:52 PM , 09 Sep

BJP का एजेंडा- 'मिलकर कमल खिलाएंगे, नया भारत बनाएंगे'

1:18 PM , 09 Sep

सरकार के कामों की तारीफ की

बीमा सुरक्षा 2 लाख रुपये कर दी गई है. अब हर इंसान का खाता खोला जाएगा.राष्ट्रीयकरण के बाद पिछले 47 साल में जितना वित्तीय समावेश नहीं हुआ उतना जनधन के जरिए हुआ है. स्वच्छ आंदोलन भी अब जनआंदोलन बन गया है. हमने सड़क, हाईवे तीन गुना ज्यादा बनाए. AIIMS, IITs, 20 IIIT खोले. इतना शिक्षा विकास भारत में कभी नहीं हुआ. 
प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री
उज्जवला योजना में फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए. मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ी है. इंश्योरेंस में चौथे साल 12-14 करोड़ लोगों ने रुपये भरे हैं. यह विश्वास है. अब बैंक आपके घर तक पहुंच रहा है. इसलिए चहुंमुखी विकास का वर्णन करते हुए राजनाथ जी ने कहा कि आओ भारत कमल खिलाएं. हमारे पास नेता और रणनीति दोनों जोरदार हैं.
प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री
1:10 PM , 09 Sep

किसानों के लिए सरकार ने चहुंमुखी कार्यक्रम बनाए, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की: जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा कि ‘सरकार ने किसानों के लिए खाद, पानी , उधार सभी के लिए योजनाएं चलाई हैं. इससे वे खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं.’

आतंकी घटनाएं पिछले चार सालों में नहीं हुई हैं. नक्सल समस्या भी एक तिहाई कम हुईहै. मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश से अफस्पा हटाया गया है. आतंरिक सुरक्षा पर बेहद जोर दिया गया है. राजनाथ सिंह ने मीटिंग में इसका वर्णन किया है.
प्रकाश जावड़ेकर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Sep 2018, 11:56 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×