ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, 2019 पर होगा मंथन

कुछ ही महीनों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव होना है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार से दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक है. बीजेपी की इस बैठक में अगले कुछ महीनों में 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव पर फोकस रहेगा. कुछ ही महीनों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव होना है, इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. राजस्थान में पांच सालों से बीजेपी सत्ता पर काबिज है, जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी पिछले पंद्रह सालों से सरकार में है. अपनी सत्ता बरकरार रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगले साल होने वाले चुनावों से पहले बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी  की ये आखिरी बैठक होगी. इसलिए ये बैठक बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है. 2019 के लिए बीजेपी एस बैठक में रोडमैप तैयार करेगी.  

ये है कार्यक्रम

शनिवार सुबह 10 बजे से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हो रही है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन शामिल हैं. 3 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

रविवार को दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे.

SC-ST एक्ट के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन पर भी हो सकती है चर्चा

इस मीटिंग में पिछले कुछ दिनों से SC-ST एक्ट के खिलाफ चल रहे सर्वणों के आंदोलन पर भी चर्चा हो सकती है. सर्वणों का विरोध प्रर्दशन आने वाले वक्त में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार सवर्ण सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. खासतौर पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में इसका असर दिख रहा है, जहां कुछ ही महीनों में चुनाव है, ऐसे में पार्टी के लिए सर्वणों को मनाना भी बड़ी चुनौती है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी की ये पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. बैठक की शुरुआत अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देकर होगी. इससे पहले ये बैठक 18 और 19 अगस्त होनी थी, लेकिन अटल बिहारी के निधन के बाद इस बैठक को टाल दिया गया था.

ये भी पढ़ें-

वाजपेयी के नाम पर BJP का मिशन 2019, छत्तीसगढ़, एमपी में अटल ही अटल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×