ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर, बर्दमान में बोले-ममता का जाना तय

किसानों से लिए चावल से भारतीय जनता पार्टी 25-30 जनवरी तक कम्यूनिटी किचन चलाएगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वो बर्दमान एक मुठ्ठी चावल संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. बर्दमान के कटवा में जेपी नड्डा के रोड शो का कार्यक्रम है. इससे पहले के दौरे पर नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनके साथ CRPF की एक कंपनी तैनात की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा-

आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और जिस गर्मजोशी के साथ आप इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं. ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता का जाना निश्चित है और बीजेपी का आना तय है. हमारे कार्यकर्ता दुर्गा मां की सौगंध खाएंगे कि उनकी लड़ाई भाजपा का कार्यकर्ता लड़ेगा. हमारी सरकार आएगी तो कृषक की लड़ाई लड़कर पश्चिम बंगाल में उन्हें न्याय दिलाने का काम भाजपा की सरकार करेगी.

क्या है एक मु्ट्ठी अनाज अभियान?

इस अभियान के तहत पार्टी बंगाल में करीब 73 लाख किसानों से डोर-टू-डोर मुलाकात करेंगे. जेपी नड्डा किसानों के एक मुट्ठी चावल लेंगे और ये कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलेगा. किसानों से लिए चावल से भारतीय जनता पार्टी 25-30 जनवरी तक कम्यूनिटी किचन चलाएगी, इसमें किसानों और गरीबों को खाना दिया जाएगा.

0

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था. कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर पथराव किया था. बता दें कि इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी के तमाम आला नेता पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं तो वहीं ममता बनर्जी भी चुनावी मोड में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×