ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस बोले- गठबंधन मजबूरी नहीं, ‘हिंदुत्‍व’ पर साथ देगी शिवसेना

बीजेपी और शिवसेना के मध्य संभावित गठबंधन को लेकर कयासों का दौर जारी है. बीजेपी अब भी गठबंधन को तैयार दिख रही है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना-बीजेपी के बीच संभावित गठबंधन को लेकर शिवसेना नेताओं के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्‍थ‍िति साफ की है. महाराष्ट्र बीजेपी की एकदिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक में फडणवीस ने कहा कि केंद्र में ‘चोरों के हाथों में सत्ता की चाबी’ न जाए, इसलिए बीजेपी गठबंधन की कोशिश कर रही है.

फडणवीस ने कहा, ''अगर कोई गठबंधन को बीजेपी की मजबूरी समझ रहा है, तो उसे मैं बताना चाहता हूं कि अगर साथ आए, तो ठीक, नहीं तो उनके बगैर भी हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी ओर बीजेपी से संभावित गठबंधन के मुद्दे पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं के साथ मुंबई में मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद शिवसेना नेताओं ने इस बारे में सारे अधिकार पार्टी प्रमुख के हाथों में दे दिए.

कांग्रेस-एनसीपी पर बरसे फडणवीस

इस मौके पर पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर तीर बरसाए.

महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है. कांग्रेस-एनसीपी के नेता कितने भी झूठे आरोप लगाने की कोशिश करें, वे कामयाब नहीं हो पाएंगे. एनसीपी ने रायगढ़ से अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू की और वहां की जनता ने आज हुए चुनाव में उन्हें सबक सिखा दिया है. बीजेपी ने विदर्भ के गढ़चिरौली नगरपालिका चुनाव में जीत हासिल की है. हमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जो नेता एक-दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते थे, वे डर की वजह से आज साथ दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ये पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को हरा नहीं सकती हैं.
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र 

हिंदुत्व मुद्दे के आधार पर हो सकता है गठबंधन

शिवसेना के साथ गठबंधन की खबरों के बारे में देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व का मुद्दा सामने रख दिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ''जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं, मुझे भरोसा है कि वे हमारे साथ आएंगे.''

फडणवीस के इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि शिवसेना की और से लगातार हो रही बयानबाजी के बाद भी गठबंधन के दरवाजे बीजेपी ने अभी बंद नहीं किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में गठबंधन पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के संसादो के साथ आज उद्धव ठाकरे की बैठक में उद्धव ने संसादो से कहा कि अगर बीजेपी की और से कोई सम्मान जनक प्रस्ताव आया तो गठबंधन हो सकता है. अपमान सहनकर गठबंधन करना मुश्किल होगा, बैठक में कई संसादो ने बीजेपी के गठबंधन को लेकर अपना समर्थन दिया था जबकि कुछ ने कहा था कि बीजेपी के साथ जाने से मोदी की खराब होती इमेज का असर शिवसेना पर चुनाव में होगा. उद्धव ठाकरे ने मीटिंग में कहा, गठबंधन की चिंता सांसदों को नहीं करनी चाहिए,उसकी जगह अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू रखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×