ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव: BJP का महिलाओं को मंगलसूत्र और स्मार्ट फोन का वादा

किसान और महिलाओं को आकर्षित करने के लिए बीजेपी की तरफ से कई अहम घोषणाएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसमें किसान और महिलाओं को खास तवज्जो देते हुए उनके लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. पार्टी ने महिलाओं को मंगलसूत्र और स्मार्टफोन देने का वादा किया है. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई परियोजनाओं के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण को माफ करने का वादा किया है.

पार्टी की तरफ से महिलाओं के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड देने का वादा किया गया. साथ ही जिला और तालुका स्तर पर महिलाओं के बनाए उत्पादों के लिए ‘स्त्री उन्नति स्टोर’ विकसित करने की भी बात की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र

कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने इस घोषणा पत्र को जारी किया. इसमें कहा गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में ‘श्वेत पत्र' लाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्नपूर्णा कैंटीन और शादी में मदद का वादा

पार्टी ने गरीब लोगों को आकर्षित करने के लिए बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है. साथ ही ‘अन्नपूर्णा कैंटीन' शुरू करने की बात भी कही गयी है.

युवाओं को आकर्षित करने के मकसद से पार्टी की तरफ से लैपटॉप बांटने का भी वादा किया गया है. पार्टी ने गायों की सुरक्षा से जुड़े ‘गो सेवा आयोग’ बनाने की बात भी की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने घोषणापत्र को ‘दृष्टि पत्र' बताते हुए कहा कि इसमें लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को जगह दी गयी है. उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक लोगों और विशेषज्ञों से राय-मशविरा करने के बाद घोषणापत्र तैयार किया गया है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे. मतों की गिनती 15 को होगी.

ये भी पढे़ं- लंदन में PM मोदी ने रेप पर राजनीति को कहा गलत, कर्नाटक में भूल गए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×