यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयी उम्मीदवार को बधाई देते हुए कहा कि एस-बीएसपी ने आखिरी वक्त में सौदेबाजी कर ली. यह बेमेल गठबंधन है. इसके साथ ही मतदान कम होने की वजह से भी चुनाव नतीजों पर असर पड़ा. चुनाव को स्थानीय मुद्दों ने भी प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि दोनों चुनाव हमारे लिए सबक हैं.हम अति आत्मविश्वास की वजह से भी हारे.
गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी की हार पर योगी आदित्यनाथ ने कहा,
यह एसपी और बीएसपी की राजनीतिक सौदेबाजी है, देश के विकास को बाधित करने के लिए बनी है. इसके बारे में हम अपनी रणनीति तैयार करेंगे.योगी आदित्यनाथ, सीएम- उत्तर प्रदेश
बीजेपी ने हार मंजूर की
फूलपुर से 2014 का चुनाव जीतने वाले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि उन्हे उम्मीद नहीं थी कि इस बार बीएसपी एसपी को समर्थन कर देगी. लेकिन हमारे लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन ना तो अभी चुनौती है और न आगे रहेगा. हमने मेहनत की थी लेकिन चुनाव में हार पर हम सोचेंगे और नई रणनीति बनाएंगे
केशव मौर्य ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि बीएसपी का वोटबैंक एसपी को मिलेगा, लेकिन हमारे लिये सपा-बसपा गठबंधन ना तो अभी चुनौती है और ना आगे होगा. केशव ने कहा किहमने मेहनत की थी लेकिन क्या वजह है कि ऐसा हुआ है, ये सोचने की बात है.
यूपी और बिहार में विपक्षी दलों की जीत का राहुल गांधी ने स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर नतीजों पर खुशी जताई और जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है.
‘बहनजी के आशीर्वाद ने जिताया’
वहीं फूलपुर से चुनाव जीतने वाले चुनाव जीतने वाले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बहन जी (मायावती) के आशीर्वाद से ये जीत मिली है. एक ही विचारधारा की सभी पार्टियां एक हुईं और हमारी जीत हुई. जीत का श्रेय अखिलेश यादव, मायावती और फूलपुर की जनता को मिलना चाहिए.
यूपी बीजेपी चीफ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर में मतदान का प्रतिशत कम था. इसका भी असर चुनाव नतीजों पर पड़ा. हम चुनाव नतीजों का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि कहां कमजोर पड़े. फिर कमियों को सुधारेंगे ताकि 2019 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम इतने घोटाले में फंसे हुए हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. अब हमें शंका है कि विपक्ष की इस जीत के बाद यूपी और बिहार में मोदी जी, अमित शाह, ईडी और सीबीआई कार्रवाई में और तेजी आ जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)