ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:शिवसेना-BJP ने चेताया,CM पद को लेकर बयान बंद करें नेता

महाराष्ट्र में CM कैंडिडेट को लेकर बयानबाजी ने शिवसेना और बीजेपी के बीच गलतफहमी की स्थिति आई गई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर दिए जा रहे बयान बंद करें. इस मामले में किसी भी तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट कौन होगा इसका फैसला वे अमित शाह के साथ करेंगे. विधायकों की सीट बदलने को लेकर भी उद्धव और फडणवीस ही अंतिम फैसला लेंगे इसलिए किसी भी तरह की बयानबाजी न की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसैनिकों ने की थी आदित्य ठाकरे को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग

पिछले दिनों उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के जन्मदिन पर शिवसेना नेताओं ने उन्हें विधानसभा चुनावों में सीएम के तौर पर पेश करने की मांग की थी. उस दौरान पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा था कि आदित्य ठाकरे सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. उनका काम करने का स्टाइल काफी अच्छा है. वह युवा हैं और राज्य के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं.

ऐसी खबरों के बाद बीजेपी और शिव सेना नेताओं में तनातनी देखने को मिली थी. हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि बीजेपी चीफ अमित शाह ने पार्टी नेताओं की बैठक में कहा था कि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतता है तो सीएम उनकी पार्टी का ही बनेगा. इसके बाद शिवसेना नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि सीएम कैंडिडेट शिवसेना का होना चाहिए.

यहां तक कहा जा रहा था कि सीएम पद के सवाल पर विधानसभा के लिए बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट सकता है. ऐसे बयानों के बाद दोनों ओर से सफाई देने का दौर शुरू हुआ. इसी के तहत महाराष्ट्र विधान भवन में शिवसेना और बीजेपी विधायकों की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसमें कहा गया था कि सीएम पद को लेकर कोई बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नेताओं को चेतावनी की गई कि पत्रकारों से कोई भी नेता बात नहीं करेगा.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा था,चुनाव जीतने पर जोर दें

इसी महीने शिवसेना के 53वें स्थापना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देेवेंद्र फडनवीस ने बयान देकर साफ किया है कि सीएम पद के लिए फिलहाल उनके मन में क्या चल रहा है.सीएम फडनवीस ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा.‘‘मुख्यमंत्री कौन होगा ये सवाल हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है, इसकी चर्चा मीडिया को करने दो. इस विषय पर जब निर्णय लेना होगा हम लेंगे. अपने सामने अब केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता कैसे हासिल करें’’.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×