भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान" के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. रविवार को भोपाल में बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसके बाद तरुण चुघ ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "
"मध्यप्रदेश का कोरोना क्या बिगाड़ लेगा जिस प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष विष्णु और मुख्यमंत्री शिव हो "
मध्यप्रदेश का कोरोना क्या बिगाड़लेगा जिस प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष विष्णु और मुख्यमंत्री शिव हो pic.twitter.com/UbBjXjhHU2
— Tarun Chugh (@tarunchughbjp) August 8, 2021
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम विष्णुदत्त शर्मा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. बीजेपी नेता के इस ट्टीट पर खिंचाई करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर लिखा सारे 'नगीने' एक ही पार्टी में है?
बता दें कि बीजेपी पूरे देश में "राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंसेवक अभियान" कार्यक्रम कर रही है. इस अभियान के अंतर्गत जिले से लेकर हर बूथ तक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को तैयार करना है.
28 जुलाई को जयप्रकाश नड्डा ने बीजेपी के स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी का लक्ष्य चार लाख स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देकर देश के दो लाख गांवों तक पहुंचना है.
इस ट्वीट पर और भी लोगों ने रिएक्ट किया है. लोग पूछ रहे हैं कि ये अपने नेताओं की कैसी तारीफ है. खासकर उस प्रदेश में जहां कोरोना से दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)