ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल: BJP सांसद के घर के बाहर बम विस्फोट, एक हफ्ते में दूसरा हमला

सांसद ने आरोप लगाया कि हमलावरों के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से संबंध हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (MP Arjun Singh) के घर के बाहर 14 सितंबर की सुबह बम विस्फोट हुए. ये घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 8 सितंबर के हमले की जांच, नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) को दिए जाने के एक दिन बाद हुई. 8 सितंबर को नॉर्थ 24 परगना के भाटपारा में उनके घर के बाहर तीन बम फेंके गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है और बीजेपी सांसद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

न्यूज एजेंसी से सांसद ने कहा,

"आज मेरे घर के बाहर दूसरा बम हमला किया गया. पश्चिम बंगाल सरकार NIA को चुनौती दे रही है. डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. NIA को जांच करनी चाहिए कि ऐसे विस्फोटक कहां से लाए जा रहे हैं. मैंने एफआईआर दर्ज करवा ली है."
0

ट्विटर पर सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से संबंध हैं. उन्होंने लिखा, "अपराधियों को कोई डर नहीं है क्योंकि उन्हें तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल पुलिस का समर्थन प्राप्त है. अपराधी खुले घूम रहे हैं, पुलिस तृणमूल की 'दलदास' बनी है."

8 सितंबर को, भाटपारा में अर्जुन सिंह के आवास के बाहर कथित तौर पर कम से कम तीन कच्चे बम फेंके गए थे. ANI से बात करते हुए, सिंह ने पहले TMC पर हमले का आरोप लगाया था और कहा था, "(राज्य) सरकार बम लेकर दरवाजे पर आ गई है. अब, हमें आत्मरक्षा में कुछ करना है. दो महीने पहले, नाबन्ना में एक व्यक्ति को मुझे मारने की जिम्मेदारी दी गई थी."

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "पश्चिम बंगाल में हिंसा समाप्त होती नहीं दिख रही है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें