बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट जारी की है. इनमें हिसार से केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह शामिल है. बीरेंद्र सिंह ने बेटे को टिकट दिलवाने के लिए केंद्रीय मंत्री पद और राज्यसभा से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. इस सिलसिले में रविवार को उन्होंने बीजेपी नेता रामलाल से मुलाकात की थी.
बीरेंद्र सिंह के मुताबिक पार्टी को वंशवाद के आरोप से बचने के लिए उन्होनें ऐसा किया है. इस बारे में उन्होंने अमित शाह को लेटर भी लिखा था. बीरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा,
जब बीजेपी चुनावों में उतरती है तो वंशवाद के खिलाफ होती है. इसलिए मैंने सोचा कि अगर मेरे बेटे को टिकट मिलता है, तो मुझे मंत्रीमंडल और राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस बारे में मैंने अमित शाह जी को लेटर लिखा है. मैं अब सब अपनी पार्टी पर सौपता हूं,बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री
पढ़ें ये भी: अंबेडकर जयंती पर आगरा के दलितों ने क्यों कहा,मोदी ने कुछ नहीं किया
बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि ‘परिवारवाद से राजनीति को बहुत नुकसान हुआ है. ऐसे में मेरे बेटे ने जब परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया है तो मैंने इस्तीफा देना तय किया है. उसकी अभी 14 साल की नौकरी बची है. लेकिन वो इस क्षेत्र में आकर लोगों की सेवा करना चाहता है.’
बता दें बृजेंद्र सिंह IAS अधिकारी हैं. उन्होंने नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है. बीजेपी ने नई लिस्ट में कुल 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है. हरियाणा में हिसार के अलावा रोहतक से अरविंद शर्मा के नाम की घोषणा की है . इस तरह प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी अपने कैंडिडेट घोषित कर चुकी है.
लिस्ट में मध्यप्रदेश से भी तीन नामों की घोषणा कर दी गई है. रतलाम से जीएस डामोर, धार से छत्तर सिंह दरबार और खजुराहो से विष्णुदत्त शर्मा को टिकट दी गई है. वहीं राजस्थान के दौसा से जसकौर मीना को कैंडिडेट बनाया गया.
पढ़ें ये भी: प्रियंका गांधी या अखिलेश, वाराणसी में कौन देगा PM मोदी को टक्कर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)