ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में 26 जुलाई के बाद बदल सकता है सीएम चेहरा, येदियुरप्पा ने दिया संकेत

26 जुलाई को Karnataka की बीजेपी सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने 22 जुलाई को संकेत दिए कि 26 जुलाई के बाद मुख्यमंत्री चेहरा बदल सकता है. येदियुरप्पा ने कहा कि 26 जुलाई के बाद बीजेपी नेतृत्व जो भी उनके लिए तय करेगा, वो वही करेंगे. इस तारीख पर कर्नाटक की बीजेपी सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा को हटाए जाने की चर्चा काफी दिनों से तेज हैं. हालांकि, उनकी ये टिप्पणी संकेत मानी जा रही है कि शायद 26 जुलाई के बाद वो मुख्यमंत्री नहीं रहेगा.

सीएम येदियुरप्पा ने कहा, "सरकार के दो साल पूरा होने पर 26 जुलाई को एक कार्यक्रम है. इसके बाद जो भी जेपी नड्डा तय करेंगे, मैं वही करूंगा."

"आप सब जानते हैं कि दो महीने पहले मैंने कहा था कि किसी और के लिए रास्ता बनाने की खातिर मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं सत्ता में रहूं या नहीं, ये मेरा कर्तव्य है कि बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाऊं. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और साधुओं से सहयोगी की अपील करता हूं."

'देखते हैं 25 को क्या होता है'

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 'अभी तक' उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है. सीएम ने कहा, "जब निर्देश आएंगे, मैं इस्तीफा देकर पार्टी के लिए काम करूंगा. देखते हैं 25 को क्या होता है."

जब मीडिया ने येदियुरप्पा से अपने संभावित उत्तराधिकारी का नाम बताने को कहा, तो उन्होंने कहा, "25 के बाद देखेंगे."

पिछले हफ्ते जब येदियुरप्पा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गए थे, तब उनके इस्तीफा देने की खबरों ने जोर पकड़ा था. हालांकि, पीएम से मुलाकात के बाद जब कर्नाटक में नेतृत्व बदलाव को लेकर मीडिया ने येदियुरप्पा से सवाल किया, तो उन्होंने हंसकर कहा, "मुझे नेतृत्व में बदलाव पर कुछ नहीं पता. आप मुझे बताइए."

येदियुरप्पा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×