ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया- 28 घंटे का हाई वोल्टेज एक्शन

CBI, ED और चिदंबरम के बीच 28 घंटे चला सांप-सीढ़ी का खेल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करीब 28 घंटे लंबे चले सांप सीढ़ी के खेल के बाद देश के पूर्व वित्त मंत्री, पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इन 28 घंटों में जो कुछ हुआ वो शायद इस देश ने कभी नहीं देखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 घंटे से जांच एजेंसियां पी चिदंबरम को तलाश रही थीं और अचानक पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए. पी चिदंबरम ने यहां कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाब नबी आजाद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चिदंबरम ने कहा कि - ‘‘मुझ पर कानून से भागने के आरोप लग रहे हैं, जबकि मैं तो कानून से राहत मांग रहा हूं. मुझे अपराधी बताया जा रहा है जबकि किसी मामले में मुझपर और मेरे परिवार पर कोई आरोप नहीं है.’’

पिछले 24 घंटे में जो कुछ हुआ है उससे बहुत सारे लोग चिंतित है और बहुत सारे लोग असमंजस में हैं. INX मीडिया मामले में मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य आरोपी नहीं है. CBI या ED ने किसी अदालत में कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं की है. CBI की FIR में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. फिर भी ये बात फैलाई जा रही है बहुत बड़े अपराध हुए हैं, इन्हें मैंने और मेरे बेटे ने किए हैं. इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता. 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी चिदंबरम
CBI, ED और चिदंबरम के बीच 28 घंटे चला सांप-सीढ़ी का खेल
CBI, ED और चिदंबरम के बीच 28 घंटे चला सांप-सीढ़ी का खेल
CBI, ED और चिदंबरम के बीच 28 घंटे चला सांप-सीढ़ी का खेल

ढूंढती रही CBI, चिदंबरम ने कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस मुख्यालय में चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल  रही थी और बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी. प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर मिलते ही सीबीआई की टीम कांग्रेस मुख्यालय पहुंची. लेकिन तब तक चिदंबरम अपने घर पहुंच चुके थे. तो सीबीआई की टीम कांग्रेस मुख्यालय से जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पहुंची.

मैं अपने वकीलों के साथ रात भर कागजात तैयार करने में लगा रहा. सुबह कागज तैयार होने पर हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली. 21 अगस्त को पूरे दिन मैं अपने वकीलों के साथ सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को फॉलो कर रहा था. मुझे सदमा लगा कि मुझपर कानून से छिपने का आरोप लगाया गया, जबकि मैं कानून से सुरक्षा मांग रहा था. मुझ पर कानून से भागने का आरोप लगाया गया, जबकि मैं इंसाफ पाने में लगा हुआ था. मेरे वकीलों ने बताया कि कई बार गुजारिश के बाद भी मेरा मामला सुप्रीम कोर्ट में न 21 अगस्त को लिस्ट हुआ, न ही 22 अगस्त को होगा.   
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी चिदंबरम

दीवार फांदकर चिदंबरम के घर घुसी CBI

जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर का दरवाजा नहीं खुला तो सीबीआई की टीम दीवार फांदकर चिदंबरम के घर घुसी. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता चिदंबरम के घर भी पहुंचे और बीजेपी के कार्यकर्ता भी जमा हुए. नौबत मारपीट की पहुंच गई. हालत बिगड़ती देख दिल्ली पुलिस भी आई.

अगर कोई अपने केस की तैयारी में 8-10 घंटे लगाता है तो क्या उसे इसका हक नहीं है. क्या किसी को सुप्रीम कोर्ट जाने का हक नहीं है?दस साल पुराना केस है, पांच साल पहले ये सरकार में आए तो अब ऐसी क्या जल्दी हो गई कि दीवार कूदकर जाना पड़ रहा है.
सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता

बहरहाल चिदंबरम के घर का दरवाजा खुला और सीबीआई की गाड़ी अंदर गई. थोड़ी देर के सस्पेंस के बाद सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें