ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: NCP को दूसरा झटका,अब चित्रा वाघ ने छोड़ी पार्टी 

सचिन अहीर और चित्रा वाघ  के बाद कुछ और नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल होने की तैयारी में लगे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दो दिन में महाराष्ट्र में एनसीपी को दूसरा झटका लगा है. 25 जुलाई को इसके मुंबई प्रमुख सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए थे और अब महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकोले के एमएलए वैभव पिचड भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं

अकोले विधानसभा से विधायक वैभव पिचड भी जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से 25 जुलाई को ही मुलाकात की थी. चित्रा वाघ शनिवार को अपने फैसले की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं. बहरहाल सचिन अहीर के शिवसेना में शामिल होने से एनसीपी को करारा झटका लगा है. अहीर 1999 में एनसीपी के गठन के साथ ही शरद पवार से जुड़े हुए थे.

0

अहीर के पार्टी में शामिल होने के मौके पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना की नीति दूसरी पार्टियों को तोड़ना नहीं है, लेकिन खुद आगे बढ़कर शिवसेना में शामिल होने की इच्छा जताने वालों का पार्टी में हमेशा स्वागत है. उन्होंने कहा, "सचिन भाऊ के आने से सेना की ताकत और बढ़ जाएगी. उन्हें हमारी पार्टी में शामिल होने के फैसले पर पछतावा नहीं होगा."

वहीं, अहिर ने कहा कि आम जनता से संबंधित विकास के मुद्दों और मराठी मानुष के लिए ठाकरे के काम से वो बहुत प्रभावित हैं, जिस वजह से उन्होंने सेना में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, "हजारों शिवसैनिकों ने मुझसे पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा और पार्टी के विकास और विस्तार में योगदान दूंगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस और एनसीपी के कुछ और नेता हो सकते हैं बीजेपी-शिवसेना में शामिल

कांग्रेस और एनसीपी के दूसरे नेताओं के बीजेपी और शिवसेना ज्वाइन करने की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कुछ और नेता बीजेपी-शिवसेना का रुख कर सकते हैं.कुछ समय पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बीजेपी का दामन थामा था. पाटिल कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके पार्टी छोड़ने का कांग्रेस पर बड़ा असर होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×