ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

CM बनने के बाद पहली बार केजरीवाल और अमित शाह की मुलाकात

आप ने 70 में 62 सीटें जीत ली और बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिलीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में मिलेंगे. सीएम बनने के बाद केजरीवाल पहली बार कैबिनेट की बैठक भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक के बाद वो शाह से मिलने जाएंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केजरीवाल और शाह की मुलाकात औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है. सीएम बनने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार साथ में मिलकर काम करेगी. उन्होंने पीएम का आर्शीवाद भी मांगा था. 

सीएम केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया था, लेकिन पीएम दूसरे कार्यक्रम में व्यस्थ होने की वजह से नहीं आए थे. हालांकि पीएम ने ट्विटर पर केजरीवाल को बधाई थी और केजरीवाल ने भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा था काश आप आते.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दी बधाई, CM केजरीवाल बोले-काश आप शपथ ग्रहण में आते

वैसे चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल और अमित शाह के बीच खूब जुबानी जंग चली थी. अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूरा दमखम लगा दिया था. उन्होंने दिल्ली में करीब 52 रैलियों और जनसभाओं को संबोधित किया. अमित ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि दिल्ली में पढ़ाई बहुत खराब है, तो मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे दिल्ली के लोगों का अपमान बताया था. केजरीवाल ने कहा था "अमित शाह जी रोज आते हैं और अपने चुनाव प्रचार में दिल्ली वालों का अपमान करके चले जाते हैं.

भी पढ़ें- केजरीवाल का शपथ ग्रहण: मोदी विरोधियों से दूरी के क्या मायने हैं?

दिल्ली के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी को बड़ा झटका लगा. आप ने 70 में 62 सीटें जीत ली और बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिलीं.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को PM तक ने दे दी बधाई, लेकिन नतीजों पर चुप अमित शाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×